Mahakumbh Stampede: महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ को लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अभी तक भगदड़ की वीडियो सामने क्यों नहीं आई है।
Neha Singh Rathore on Mahakumbh Stampede: भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि महाकुंभ में लगभग 2700 CCTV कैमरे लगाए गए हैं, फिर भी भगदड़ का कोई वीडियो जारी क्यों नहीं किया जा रहा है?
नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर महाकुंभ भगदड़ को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "कुंभ मेले की भगदड़ में मारे गए लोग क्या हिंदू नहीं थे? जो घायल हैं वो भी तो हिंदू हैं। मैं उन्हीं की बात कर रही हूं, फिर भी भाजपा के लोग मुझे गालियां क्यों दे रहे हैं? ऐसा लगता है कि उन्हें हिंदुओं की चिंता नहीं, बल्कि सिर्फ भाजपा की छवि की फिक्र है। हिंदुओं के मरने-जीने से ज्यादा उन्हें भाजपा की इमेज बचाने की चिंता है।"
नेहा सिंह राठौर ने आगे कहा, "सच्चाई यह है कि अगर मृतकों के आंकड़ों में गड़बड़ी हुई, तो कई परिवारों को मुआवजा नहीं मिलेगा। यदि घायलों की सही संख्या नहीं बताई गई, तो बहुत से लोगों का इलाज भी ठीक से नहीं हो पाएगा। मेरी बात ध्यान से समझिए भाजपा हिंदुत्व नहीं है, भाजपा देश नहीं है, बल्कि यह सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी है, जो किसी भी कीमत पर हिंदुओं के वोट हासिल करना चाहती है। और वह कीमत कुछ भी हो सकती है।"
नेहा सिंह राठौड़ ने अपने दूसरे वीडियो में कहा, "कुंभ मेला क्षेत्र में हजारों सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, फिर भी भगदड़ के वीडियो अब तक क्यों नहीं जारी किए गए? सरकार आखिर क्या छुपाना चाहती है? भगदड़ के कारणों को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं, लेकिन सरकार वीडियो जारी कर अफवाहों पर विराम क्यों नहीं लगा रही? क्या यह वीडियो परिजनों को अपने लापता लोगों को खोजने में मदद नहीं करेगा? क्या इसे देखकर लोग भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सबक नहीं लेंगे?"