Chhota Bheem Railway Campaign: उत्तर मध्य रेलवे के गप्पू भैया के बाद बच्चों का मशहूर कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम अब रेल यात्रियों को गाइड करेगा। छुटकी-राजू भी जरूरी सलाह देंगे।
प्रयागराज समेत देश के तमाम रेलवे स्टेशनों पर आने वाले दिनों में छोटा भीम और उसके साथी कालिया, छुटकी और राजू आदि किरदार आम यात्रियों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाएंगे। इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर लगी एलईडी स्क्रीन पर छोटा भीम से जुड़ी यात्रियों को जागरूक करने की तमाम क्लिप चलेंगी।
पश्चिम रेलवे ने रेलवे सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पापुलर भारतीय एनिमेटेड टेलीविजन शो छोटा भीम बनाने वाली कंपनी ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के साथ हाथ मिलाया है। इसके तहत रेलवे अब बच्चों के पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम की मदद से यात्रियों को सेफ ट्रैवल के टिप्स देगा। यानी आने वाले दिनों में छोटा भीम और उसके दोस्त रेलवे यात्रियों को अलग-अलग तरीकों से सेफ्टी के टिप्स देते नजर आएंगे।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रेलवे इन किरदारों का इस्तेमाल प्रिंट मीडिया, टीवी, रेडियो, सोशल मीडिया जैसे कई अन्य प्लेटफॉर्म पर भी करेगा। उत्तर मध्य रेलवे के सीनियर पीआरओ डॉ. अमित मालवीय ने बताया कि एनसीआर के प्रसिद्ध कार्टून कैरेक्टर गप्पू भैया की तरह छोटा भीम भी रेलवे सुरक्षा को और अधिक आकर्षक और सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम है। रेलवे बोर्ड से निर्देश मिलने के बाद एनसीआर के स्टेशनों पर भी यात्री जागरूकता को लेकर छोटा भीम से जुड़ी क्लिप एलईडी स्क्रीन पर चलाई जा सकती है।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह सुरक्षा को आकर्षक और सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम है। छोटा भीम और परिवार की मदद से, पश्चिम रेलवे को उम्मीद है कि इससे बच्चों और आम जनता को जागरूक किया जा सकेगा। यात्रियों पर इसका खास प्रभाव पड़ेगा।