प्रयागराज

24 से ज्यादा सरकारी डॉक्टर सालों से लापता, सीएमओ की नोटिस के बाद भी ड्यूटी पर नहीं लौटे

सरकारी अस्पतालों में जहां एक ओर डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने की कोशिश हो रही है, वहीं दूसरी ओर कई डॉक्टर ऐसे भी हैं जो नौकरी ज्वॉइन करने के बाद ड्यूटी पर कभी लौटे ही नहीं।

less than 1 minute read
फोटो: पत्रिका

सरकारी अस्पतालों में जहां एक ओर डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने की कोशिश हो रही है, वहीं दूसरी ओर कई डॉक्टर ऐसे भी हैं जो नौकरी ज्वॉइन करने के बाद ड्यूटी पर कभी लौटे ही नहीं। प्रयागराज जिले में ऐसे 27 डॉक्टरों की सूची मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय ने तैयार की है। ये डॉक्टर कई सालों से ड्यूटी से गायब हैं।

CMO ने कई बार नोटिस भेजे

CMO ने इन सभी को कई बार नोटिस भेजे, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। अब विभाग इन्हें बर्खास्त करने की तैयारी में है और इनकी सूची शासन को भेज दी गई है। इनमें से कई डॉक्टरों की पोस्टिंग सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर थी। वहीं दो डॉक्टर जिला महिला चिकित्सालय प्रयागराज में और एक डॉक्टर राजकीय महिला चिकित्सालय आनापुर कौड़िहार में तैनात थे।

डीएम ने ऐसे डॉक्टरों को बर्खास्त करने का निर्देश

हाल ही में डीएम ने डफरिन अस्पताल का निरीक्षण किया तो पता चला कि डॉ. अजय और डॉ. रामानंद कई सालों से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। डॉ. रामानंद ने करीब 10 साल पहले अस्पताल ज्वॉइन किया था और उसके बाद से उनका कोई पता नहीं है। डीएम ने ऐसे डॉक्टरों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है। CMO डॉ. ए.के. तिवारी ने बताया कि सभी लापता डॉक्टरों की सूची शासन को भेजी जा चुकी है। उम्मीद है कि इन्हें जल्द ही सेवा से हटा दिया जाएगा।

Published on:
07 Jun 2025 09:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर