प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद के करीबियों पर प्रसाशन ने फिर से बड़ी कार्रवाई की। उनकी कई अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। यह कार्रवाई प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से की गई।
PDA Action: प्रयागराज में माफीया अतीक अहमद के करीबियों का हौसला पिछले कुछ समय से बुलंद है। इनके द्वारा शहर की कई जमीनों पर आवास प्लाटिंग की जा रही थी। इतना ही नहीं माफिया की यह करीबी लोगों को गुमराह करके उनसे मोटी रकम भी वसूल रहे थे। हालांकि पीडीए ने इसपर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 25 बीघे से अधिक की अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला कर उसे ध्वस्त किया। इस कार्रवाई से माफिया के करीबियों में खलबली मच गई।
मानचित्र पास किए बिना हो रही थी प्लाटिंग
पीडीए के जोनल अधिकारी के निर्देश पर अवर अभियंता हाशमी ने अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण कराया। यह कार्रवाई रसूलपुर मरियाडीह में की गई है। यह प्लाटिंग माफिया अतीक के करीबी जैद खालिद और अन्य के द्वारा की जा रही थी। इनके द्वारा बिना नक्शा पास कराए ही प्लाटिंग कर लोगों से मानमाने पैसे लिए जा रहे थे।