प्रयागराज

Mafia Atiq Ahmed: माफिया अतीक के एक और गुर्गे पर पुलिस का शिकंजा, इस मामले में गैंगस्टर के भाइयों पर कार्रवाई की तैयारी

Mafia Atiq Ahmed: यूपी के कुख्यात माफिया अतीक अहमद के एक और करीबी पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। कोर्ट के आदेश पर आरोपी गैंगस्टर के भाइयों के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं।

2 min read
Mafia Atiq Ahmed: माफिया अतीक के एक और गुर्गे पर पुलिस का शिकंजा, इस मामले में गैंगस्टर के भाइयों पर कार्रवाई की तैयारी

Mafia Atiq Ahmed: उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद के गुर्गों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में माफिया अतीक अहमद का करीबी रहा कौड़िहार ब्लॉक प्रमुख और गोतस्करी के आरोपी मो. मुजफ्फर के फरार भाइयों पर भी पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। मुजफ्फर इस समय गोतस्करी के मामले में जेल में बंद है। बुधवार को पुलिस ने मुजफ्फर के भाइयों मो. असलम, मो. आजम, जावेद अहमद, मोअज्जम, मो. अकरम के चफरी, नवाबगंज स्थित पुश्तैनी घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। इसके साथ ही मुनादी करवाकर लोगों को सूचित भी किया।

पूरामुफ्ती थाने में गैंगस्टर के भाइयों पर दर्ज किया गया था मुकदमा

दरअसल, पूरामुफ्ती थाने में मो. मुजफ्फर के फरार भाइयों मो. असलम, मो. आजम, जावेद अहमद, मोअज्जम, मो. अकरम पुत्र मुख्तार निवासी चफरी नवाबगंज के खिलाफ 2023 में मारपीट, जान से मारने की धमकी, जानलेवा हमला, रंगदारी मांगने, एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद से पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी की, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया। इस पर न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ सात जून को कुर्की की कार्रवाई का आदेश जारी किया।

ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर पर दर्ज हैं 34 मुकदमे

ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर पर 34 मुकदमे दर्ज हैं। वह पुरामुफ्ती थाने का गैंगस्टर भी है। कोर्ट के आदेश पर बुधवार को पूरामुफ्ती पुलिस ने आरोपियों के चकरी स्थित घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई। साथ ही पूरामुफ्ती थाने में तैनात दरोगा अमित सिंह की तहरीर मो. असलम, मो. आजम, जावेद अहमद, मोअज्जम, मो. अकरम के खिलाफ बीएनएस की कार्रवाई की। इसमें धारा 209 के तहत केस दर्ज किया गया। अगर अब भी आरोपी आत्म समर्पण नहीं करते हैं तो उनकी चल-अचल संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी।

कुंडा में फायरिंग के आरोपियों से मुठभेड़, एक घायल

प्रतापगढ़ जिले कुंडा तहसील के मानिकपुर में मंगलवार रात लूट का प्रयास करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। आरोपियों ने टाइनी शाखा संचालक और बसवाही चौराहे पर महिला से लूट का प्रयास किया था। पुलिस के अनुसार, गोली से घायल आरोपी मानिकपुर के लाटतारा निवासी अमन कश्यप है। जबकि मौके से भागे आरोपित नवाबगंज, परियावां, धनऊका पुरवा के अनुराग मौर्य उर्फ शशांक और नवाबगंज के मुरसापुर निवासी प्रिंस यादव की तलाश में टीमें रवाना की गई।

प्रतापगढ़ पुलिस ने सर्राफा लूट का भी किया खुलासा

पुलिस ने पूछताछ के बाद नवाबगंज में सर्राफ से हुई लूट का भी खुलासा किया। मानिकपुर के टाइनी शाखा संचालक रामनीश मंगलवार सुबह बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर जा रहा था। समसपुर शैलवारा माइनर पुल पर तीन बदमाशों ने फायरिंग कर उसे लूटने का प्रयास किया। हालांकि संचालक मौके से भाग निकला। कुछ देर बाद कुंडा के बसवाही चौराहे पर टाइनी शाखा चलाने वाली सुनीता से लूट का प्रयास किया। फायर करने पर सुनीता को छरें लग गए। हालांकि सुनीता ने तमंचे की नाल पकड़ ली।

Also Read
View All

अगली खबर