Prayagraj News: बहराइच में तैनात सब इंस्पेक्टर की प्रयागराज कुंभ मेला में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। सोशल मीडिया पर भगदड़ में हुई मौत की भ्रामक खबर प्रसारित की गई। पुलिस प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय की भगदड़ में मौत नहीं हुई थी। उन्होंने पीएम रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि इस वजह से सब इंस्पेक्टर की मौत हुई थी।
Prayagraj News: डीजीपी के सोशल मीडिया सेल ने स्पष्ट किया है कि उपनिरीक्षक अंजनी कुमार राय की मौत महाकुंभ में भगदड़ से नहीं हुई थी। जहां पर भगदड़ हुई थी वहां पर उनकी ड्यूटी लगी ही नहीं थी। पुलिस प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि उपनिरीक्षक अंजनी कुमार राय की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हार्ट अटैक होना पाया गया है।
Prayagraj News: बहराइच जिले के पुलिस लाइन से महाकुंभ मेला में ड्यूटी करने गए उपनिरीक्षक अंजनी कुमार राय की हार्ट अटैक से मौत हो गई। लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक खबर प्रसारित की गई। उनकी मौत भगदड़ से हुई है। जबकि डीजीपी कार्यालय के सोशल मीडिया सेल ने स्पष्ट किया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार उनकी ड्यूटी भीड़ वाले दबाव क्षेत्र में नहीं लगी थी।
30 जनवरी की रात में ड्यूटी के दौरान अंजनी राय की की अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होने बताया कि अंजनी कुमार राय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार इनकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण होना पाया गया।