ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के प्रयागराज वेस्ट यूनिट के न्यू सुजातपुर स्टेशन के पास कोयला लदी मालगाड़ी के डिब्बे से धुआं उठने पर अफरातफरी मच गई।
झारखंड से कोयला लादकर दादरी जा रही स्पेशल मालगाड़ी के एक डिब्बे में रविवार सुबह अचानक धुआं निकलने लगा। इस मालगाड़ी को न्यू सुजातपुर रेलवे स्टेशन पर लाकर रोका गया फायर ब्रिगेड कर्मियों की मदद से धुएं को बुझाया गया। करीब 2 घंटे बाद मालगाड़ी अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।
ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के सेक्शन में झारखंड से दादरी जा रही मालगाड़ी की डिब्बों में कोयला लदा था। डीएफसी लाइन में अचानक 25 वे डिब्बे से धुआं उठता हुआ पॉइंट्स मैन ने देखा तो न्यू सुजातपुर रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचना दी ट्रेन को डीएफसी लाइन से लाकर स्टेशन पर रोका गया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने करीब 1 घंटे में कड़ी मशक्कत के बाद धुएं में काबू पाया।