Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ के 42वें दिन संगम में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। लाखों लोग आज भी संगम में स्नान करने पहुंचे हैं। रविवार होने के कारण यहां भारी भीड़ है।
PrayagrajTraffic Update: महाकुंभ के स्नानार्थियों की संख्या 61 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। महाशिवरात्रि के पहले इस दिन विशेष रूप से ज्यादा श्रद्धालु स्नान के लिए आए हैं। रविवार होने के कारण भीड़ और भी अधिक हो गई है। कई लोग अपने निजी वाहनों से पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। जिस वजह से लगभग 15 से 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है और सड़क पर वाहन धीरे-धीरे रेंगते हुए चल रहे हैं।
प्रयागराज में हाईवे से लेकर शहर के प्रमुख चौराहों तक जाम की स्थिति बनी हुई है। विशेष रूप से प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर मलाक हरहर चौराहा और फाफामऊ में जाम की समस्या गंभीर है। इसके साथ ही वाराणसी से प्रयागराज आने वाले मार्ग पर भी यातायात बाधित है। शनिवार से ही जाम की स्थिति बननी शुरू हो गई थी और रविवार को यह और बढ़ गई। सुबह 10 बजे से ही यमुना पुल, अलोपीबाग फ्लाईओवर, बैरहना चौराहा, चुंगी और जीटी जवाहर जैसे प्रमुख स्थानों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में लगी आग, धमाके के साथ फटा सिलेंडर
गर्मी की वजह से भी स्थिति और जटिल हो गई है। तेज धूप में पैदल चलने के कारण संगम पर एक महिला बेहोश हो गई। मौसम विभाग के अनुसार दोपहर 12.30 बजे तापमान 28°C तक पहुंच गया। प्रशासन भीड़ नियंत्रण और यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयासरत है लेकिन महाकुंभ के अंतिम दिनों में और भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इससे व्यवस्थाओं पर और दबाव बढ़ने की उम्मीद है।