प्रयागराज

Prayagraj: मजदूरी का बकाया मांगा तो युवक की चाकू से कर दी हत्या

प्रयागराज में बकाया मजदूरी की रकम मांगना एक युवक को भारी पड़ा और इसके कारण एक दर्दनाक घटना में युवक की हत्या कर दी गई। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के निंदूरा गांव में हुई।

2 min read

Prayagraj murder: बकाया मजदूरी की मामूली मांग ने एक दर्दनाक घटना को जन्म दे दिया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के निंदूरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि प्रतापगढ़ निवासी अमन (38 वर्ष) की 50 से अधिक बार चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात ने क्षेत्र को हिला कर रख दिया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख डॉक्टर भी दंग

गुरुवार को पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर उस समय स्तब्ध रह गए जब उन्होंने मृतक अमन के सिर से पेट तक 50 से अधिक चाकू के घाव देखे। इतनी क्रूरता से की गई हत्या ने पुलिस और आमजन दोनों को झकझोर दिया है।

शादी समारोह में हुआ खूनी संघर्ष

घटना बुधवार रात की है, जब नवाबगंज थाना क्षेत्र के निंदूरा गांव में एक विवाह समारोह चल रहा था। यहां गांव निवासी इंद्रपाल की बेटी की शादी में अमन और मुख्य आरोपी सुरेश, जो इंद्रपाल का साढ़ू भी है, दोनों पहुंचे थे। शादी के माहौल में अचानक तब तनाव उत्पन्न हो गया जब अमन ने सुरेश से बिहार में कराए गए काम की बकाया मजदूरी लगभग 12 हजार रुपयों की मांग की।

छोटी बहस ने ली खौफनाक शक्ल

मृतक के भाई द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, सुरेश बिहार में एक भट्ठे पर लेबर सप्लायर के रूप में काम करता है। उसने अमन को भी काम पर लगाया था, लेकिन मजदूरी की पूरी राशि नहीं दी। जब अमन ने सार्वजनिक रूप से पैसे मांगे तो सुरेश आगबबूला हो गया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अमन मौके पर ही ढेर हो गया।

आरोपी सुरेश गिरफ्तार, बेटे आर्यन पर भी केस

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी सुरेश और उसके बेटे आर्यन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सुरेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर