22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौनी अमावस्या पर हंगामा: अविमुक्तेश्वरानंद के खिलाफ प्रशासन सख्त, CM बोले- धर्म की आड़ में साजिश बर्दाश्त नहीं

Avimukteshwaranand magh mela notice prayagraj: प्रयागराज में माघ मेले और अविमुक्तेश्वरानंद के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। प्रशासन ने अविमुक्तेश्वरानंद को 48 घंटे के भीतर जवाब देने के लिए दूसरा नोटिस भेजा है। नोटिस में मौनी अमावस्या के दिन पांटून पुल का बैरियर तोड़ने और भीड़ में बिना अनुमति के बग्घी घुसाने के मामलों […]

2 min read
Google source verification
avimukteshwaranand magh mela notice prayagraj

अविमुक्तेश्वरानंद के खिलाफ प्रशासन सख्त | Image - X/@myogiadityanath

Avimukteshwaranand magh mela notice prayagraj: प्रयागराज में माघ मेले और अविमुक्तेश्वरानंद के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। प्रशासन ने अविमुक्तेश्वरानंद को 48 घंटे के भीतर जवाब देने के लिए दूसरा नोटिस भेजा है। नोटिस में मौनी अमावस्या के दिन पांटून पुल का बैरियर तोड़ने और भीड़ में बिना अनुमति के बग्घी घुसाने के मामलों पर सवाल उठाए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यदि 24 घंटे के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो संस्था को दी गई जमीन और सुविधाएं वापस ली जा सकती हैं।

अविमुक्तेश्वरानंद का जवाब

अविमुक्तेश्वरानंद के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगिराज ने बताया कि नोटिस बुधवार शाम 7 बजे शिविर के पीछे चस्पा किया गया था, जबकि उस पर 18 जनवरी की तारीख अंकित थी। इसके जवाब में गुरुवार सुबह 8 बजे अविमुक्तेश्वरानंद ने तीन पेज का विस्तृत उत्तर मेला कार्यालय को भेजा। उन्होंने कहा कि प्रशासन नोटिस खेल रहा है और मौनी अमावस्या का स्नान अभी नहीं हुआ है, इसलिए बसंत स्नान पहले नहीं किया जा सकता।

योगी का संदेश: धर्म और परंपरा को नहीं तोड़ा जा सकता

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अविमुक्तेश्वरानंद का नाम लिए बिना कहा कि किसी को परंपरा बाधित करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि धर्म की आड़ में ऐसे कालनेमि लोग सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि संन्यासी के लिए धर्म और राष्ट्र से बढ़कर कोई चीज नहीं होती और ऐसे लोगों से सतर्क रहना जरूरी है।

पहला नोटिस सवाल और उत्तर: बैरियर तोड़ना और भीड़ में बग्घी

प्रशासन ने सवाल किया कि मौनी अमावस्या के दिन अविमुक्तेश्वरानंद ने पांटून पुल का बैरियर तोड़ा और बिना अनुमति के बग्घी के साथ संगम स्नान की कोशिश की। इससे भगदड़ का खतरा पैदा हुआ और श्रद्धालुओं को वापस लौटने में कठिनाई हुई। अविमुक्तेश्वरानंद ने जवाब दिया कि कुछ अधिकारियों ने जानबूझकर अव्यवस्था पैदा की और बाद में आरोप उन्हें डालने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि उनके पास कोई बग्घी नहीं थी, बल्कि पालकी से स्नान के लिए जा रहे थे और सीसीटीवी में सच्चाई साफ दिख रही है।

दूसरा नोटिस सवाल और उत्तर: शंकराचार्य का दावा

प्रशासन ने यह भी सवाल उठाया कि अविमुक्तेश्वरानंद ने खुद को शंकराचार्य बताते हुए मेले में बोर्ड लगाए हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने उनके शंकराचार्य होने पर रोक लगाई हुई है। इस पर अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि इस मामले में अधिकारी टिप्पणी न करें और उनके वकील की ओर से 20 जनवरी को ई-मेल के जरिए पहले ही जवाब भेजा जा चुका है।

मौनी अमावस्या का दिन: धरना और हंगामा

18 जनवरी को माघ मेले में मौनी अमावस्या के दौरान अविमुक्तेश्वरानंद पालकी में संगम स्नान करने जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोककर पैदल जाने को कहा। विरोध करने पर शिष्यों के साथ धक्का-मुक्की हुई, जिससे अविमुक्तेश्वरानंद नाराज होकर शिविर के बाहर धरने पर बैठ गए। इस घटना ने मेला प्रशासन और संत के बीच विवाद को और बढ़ा दिया है।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग