प्रयागराज

‘मेरी पत्नी मेरे 35 टुकड़े कर देगी’, कहानी सुनाने वाला पति ही निकला असली दोषी! पत्नी ने बताई सौतन वाली बात

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चर्चित "सुहागरात पर धमकी" वाले मामले में अब कहानी ने नया मोड़ ले लिया है। अब तक जिस पति को पीड़ित समझा जा रहा था, उसकी सच्चाई दुल्हन के सामने आने के बाद पलट गई है। आइए जानते हैं।

2 min read
PC: 'X'

प्रयागराज में पति को 35 टुकड़ों में काटने वाली फरार मानी जा रही पत्नी अब सामने आ गई है और उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया है। पत्नी के बयान के बाद तस्वीर पूरी तरह बदलती नजर आ रही है।

सितारा ने बताया सुहागरात वाले दिन की कहानी

दुल्हन सितारा ने खुलासा किया कि वह अपने पति कप्तान निषाद से 30 अप्रैल को शादी के बाद ससुराल पहुंची थी। शादी की रात कप्तान शराब के नशे में था और उसने पहले ही यह स्वीकार किया कि उसकी पहले से एक पत्नी और सात साल की बेटी है। कप्तान ने एक महिला की फोटो भी दिखाकर कहा कि वह उसकी बीवी है और वह अब सितारा के साथ नहीं रहना चाहता।

मौका मिलते ही मौसी के घर भागी

सितारा के मुताबिक जब उसने यह कहा कि उसका भी पहले एक लड़के से संबंध था, लेकिन अब वह बात नहीं करती, तो कप्तान ने उसे बुरी तरह पीटा। पूरी रात कमरे के कोने में बैठाए रखा, पानी तक नहीं दिया और बाथरूम का पानी पीने को मजबूर किया। इस उत्पीड़न से परेशान होकर वह तीन दिन बाद झूंसी में अपनी मौसी के घर चली गई और वहां कई दिन तक छिपी रही।

पति द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताते हुए सितारा ने कहा कि न तो उसने किसी को चाकू से धमकाया, न ही वह किसी बॉयफ्रेंड के साथ भागी थी। वह तो मायके चली गई थी क्योंकि कप्तान ने धोखा दिया था। साथ ही दावा किया कि सुहागरात पर उनके बीच संबंध बने थे, और बाद में कप्तान ने अपने पहले प्रेम-प्रसंग की कहानी सुनाई।

फोन पर ‘सौतन’ ने क्या कहा

सितारा ने यह भी बताया कि कप्तान ने न केवल अपनी पहली पत्नी की फोटो दिखाई, बल्कि उससे फोन पर बात भी करवाई, जिसमें उस महिला ने धमकी दी कि अगर कप्तान को छुआ तो जान से मार देगी। अब सितारा का कहना है कि वह पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी और एफआईआर दर्ज कराएगी।

Also Read
View All

अगली खबर