प्रयागराज

1700 मीटर लंबे फोर लेन फ्लाईओवर से जाम से मिलेगी राहत, 125 करोड़ रुपये होंगे खर्च

प्रयागराज में कुंभ 2031 के आयोजन को ध्यान में रखते हुए शहर के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने की तैयारी शुरू हो गई है। नगर निगम ने फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड सहित कई नई परियोजनाओं की योजना बनाई है।

less than 1 minute read
6-lane elevated flyover

प्रयागराज में कुंभ 2031 के आयोजन को ध्यान में रखते हुए शहर के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने की तैयारी शुरू हो गई है। नगर निगम ने फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड सहित कई नई परियोजनाओं की योजना बनाई है। इसका उद्देश्य न केवल शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ाना है बल्कि आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सुरक्षित, व्यवस्थित और जाममुक्त यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना भी है।

महाकुंभ 2025 में अनुमान से कहीं अधिक श्रद्धालु आए थे

नगर निगम के मुख्य अभियंता दिनेश चंद्र सचान ने बताया कि कुंभ 2031 को देखते हुए एक व्यापक मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इसमें महाकुंभ 2025 के दौरान देखी गई कमियों और चुनौतियों का विश्लेषण किया जाएगा ताकि नई योजनाओं में उनसे बचा जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि महाकुंभ 2025 में अनुमान से कहीं अधिक श्रद्धालु आए थे, जिससे ट्रैफिक और परिवहन व्यवस्था पर भारी दबाव पड़ा था। इसी अनुभव के आधार पर अब और बेहतर तैयारियां की जाएंगी।

दो नए पुलों के निर्माण की घोषणा पहले ही हो चुकी है

इस बीच, गंगा और यमुना नदी पर दो नए पुलों के निर्माण की घोषणा पहले ही हो चुकी है, जिन पर महाकुंभ 2025 के दौरान हुई कैबिनेट बैठक में मुहर लगी थी। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, यह परियोजनाएं कुंभ 2031 की तैयारियों का पहला चरण हैं। इन पुलों के निर्माण से नदी पार आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

इसके अलावा शास्त्री पुल और यमुना पर बने पुराने पुलों के पास नए पुलों की मांग भी उठाई गई है। इन पर भी कार्य योजना तैयार की जा रही है। जल्द ही इन सभी परियोजनाओं के सर्वे और डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी।

Updated on:
03 Jul 2025 07:54 am
Published on:
02 Jul 2025 09:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर