Radha Krishna: प्रयागराज के शृंग्वेरपुर के गऊघाट आश्रम मंदिर से चोरी हुई 100 वर्ष पुरानी राधा-कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति आठ दिन बाद हाईवे के सर्विस मार्ग के बगल में मिली। पुलिस को मौके से चोर का माफीनामा भी मिला है। इसमें उसने अपनी अज्ञानता का जिक्र करते हुए मूर्ति लौटाने की बात लिखी है।
Radha krishna: 100 साल पुरानी कृष्ण और राधा की अष्टधातु की चोरी हुई मूर्ति मिलने के पर महंत ने पूजा के बाद मूर्ति मंदिर में स्थापित कर दी। एक सप्ताह पूर्व शृंग्वेरपुर धाम के गऊघाट आश्रम स्थित राम-जानकी मंदिर का ताला तोड़कर अष्टधातु की 100 वर्ष पुरानी राधा-कृष्ण की मूर्ति चोरी हो गई थी। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में भी लिया था, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था।
हाईवे के किनारे मिली मूर्ति
Radha krishna: मंगलवार को सुबह करीब 11:30 बजे हंडिया-कोखराज के सर्विस मार्ग पर आश्रम के सामने किसी ने मूर्ति देखी तो आश्रम के महंत को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस को एक पत्र मिला। इसमें चोर ने पश्चाताप करने के साथ क्षमा मांगते हुए मूर्ति लौटाने की बात लिखी थी। जिसके बाद मूर्ति को मंदिर में रखा गया।