प्रयागराज

यूट्यूब से देखकर बच्चे की गर्दन दबाई, जिंदगी पर बन आई, पहले भी खेल चुका है जानलेवा खेल

11 वर्षीय बच्चे की जान उस समय खतरे में पड़ गई जब एक किशोर ने यूट्यूब पर देखे गए वीडियो के आधार पर उसकी गर्दन की नस दबा दी। यह सब एक 'खेल' के रूप में किया गया, लेकिन इसके परिणाम गंभीर निकले।

2 min read

प्रयागराज के कुंडा कमालापुर के देवीगंज गांव में एक शादी समारोह के दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 11 वर्षीय बच्चे की जान उस समय खतरे में पड़ गई जब एक किशोर ने यूट्यूब पर देखे गए वीडियो के आधार पर उसकी गर्दन की नस दबा दी। यह सब एक खेल के रूप में किया गया, लेकिन इसके परिणाम गंभीर निकले।

शादी में शामिल होने पहुंचा था बच्चा


दरअसल, मुंबई से आए 11 वर्षीय अहमान अपने माता-पिता के साथ रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था। वहां कुछ अन्य बच्चों के साथ मिलकर वह यूट्यूब पर वीडियो देख रहा था। उसी दौरान उन्होंने एक ऐसा वीडियो देखा जिसमें यह दिखाया गया कि गले की नस दबाने पर व्यक्ति बेहोश हो जाता है और फिर गाल पर थप्पड़ मारने से होश में आ जाता है।



गर्दन की नस दबने से मौत


इसी वीडियो को देखकर वहां मौजूद एक किशोर ने अहमान पर यह 'ट्रिक' आजमा दी। जैसे ही उसकी गर्दन की नस दबाई गई, अहमान तुरंत बेहोश हो गया। बच्चों ने थप्पड़ मारकर उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति सामान्य नहीं हुई। अहमान को होश तो आ गया, मगर उसे यह तक पता नहीं चला कि उसने अपनी पैंट में ही पेशाब कर दिया है।
बच्चे के माता-पिता जब कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अहमान के मुंह से झाग निकल रहा है, वह बोल नहीं पा रहा था, चल-फिर नहीं पा रहा था और उसका चेहरा पूरी तरह लाल हो गया था। घबराए परिजन तुरंत उसे प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में ले गए।

एमआरआई रिपोर्ट में सामने आई ये बात

एमआरआई रिपोर्ट में सामने आया कि ऑक्सीजन की कमी के कारण अहमान को मिर्गी जैसे दौरे आने लगे थे और उसके हाथ-पैर कमजोर पड़ गए थे। डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया। पांच दिन के इलाज के बाद अब बच्चा धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा है और अपने पैरों पर चलने लगा है।

यह घटना एक बार फिर बताती है कि यूट्यूब और सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे कंटेंट का बच्चों पर किस तरह नकारात्मक असर पड़ सकता है। विशेषज्ञों ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें और उन्हें जागरूक करें कि कोई भी जानकारी या वीडियो आंख मूंदकर न अपनाएं, खासकर तब जब वह स्वास्थ्य और शरीर से जुड़ी हो।

Published on:
11 Jun 2025 12:42 am
Also Read
View All

अगली खबर