प्रयागराज

UP Board Exam 2025 Cancelled: यूपी बोर्ड परीक्षा पर महाकुंभ का असर, 24 फरवरी को होने वाला एग्जाम टला, जानिए नई तारीख

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा के संबंध में एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान होने वाली भारी भीड़ और यातायात व्यवस्था की समस्याओं को देखते हुए, यूपी बोर्ड की 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा और सुगम परिवहन के मद्देनजर लिया गया है।

less than 1 minute read

UP Board Exam 2025: यह परीक्षा अब 9 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा रद्द होने के बारे में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें बताया गया कि महाकुंभ के अंतिम स्नान की तिथि 26 फरवरी है, और इस दौरान श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस मामले में अपने पत्र में यह अनुरोध किया कि प्रयागराज जिले की परीक्षा को नए तिथियों पर आयोजित किया जाए।

54 लाख से अधिक छात्र–छात्राएं लेंगे हिस्सा

यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं हिस्सा लेने जा रहे हैं। हालांकि, यह रद्दीकरण केवल प्रयागराज जिले में लागू होगा, बाकी प्रदेश में अन्य जिलों में परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही आयोजित की जाएगी। पूरे राज्य में यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी, जिसमें हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

दो पाली में कराई जाएंगी परीक्षाएं

पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। यूपी बोर्ड के द्वारा इस बदलाव के साथ ही विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा की तैयारी में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए उचित निर्देश जारी किए गए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर