प्रयागराज

UP Board result 2025: खुशखबरी! आज जारी होगा यूपी बोर्ड के 10th- 12th का परीक्षा परिणाम

UP Board result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम कल, 25 अप्रैल को जारी करेगा।

less than 1 minute read

UP Board result update: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम कल, 25 अप्रैल को जारी करेगा। रिजल्ट की घोषणा शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे प्रयागराज स्थित यूपी बोर्ड मुख्यालय से की जाएगी। इस बार परीक्षा परिणाम के साथ एक नई शुरुआत भी होने जा रही है – पहली बार छात्रों की मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पर अपलोड किए जाएंगे, जिससे छात्र कहीं से भी इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे।

वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में करीब 54 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। सभी परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों —
upmsp.edu.in,
upresults.nic.in,
upmspresults.nic.in
— पर जाकर चेक कर सकेंगे।

रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद वेबसाइट पर ट्रैफिक अधिक हो सकता है, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे थोड़ा धैर्य रखें और वैकल्पिक वेबसाइट्स या डिजिलॉकर का उपयोग करें।

इस ऐतिहासिक बदलाव के साथ यूपी बोर्ड पारदर्शिता और डिजिटल सुविधा की दिशा में एक और कदम बढ़ा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर