
Crime in train: अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सफ़र कर रही वाराणसी की एक महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट, अभद्रता और लूटपाट की एक घिनौनी घटना सामने आई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक महिला यात्री और उसके साथियों ने मिलकर न सिर्फ गालियाँ दीं, बल्कि उनके कपड़े फाड़ने की कोशिश की और जबरन पर्स छीनकर 12 हजार रुपये निकाल लिए।
ट्रेन में देर रात हुई घटना
वाराणसी की रहने वाली एक महिला अधिवक्ता ने प्रयागराज जीआरपी थाने में मुकदमा कराया है। घटना 8 दिसंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे की है। महिला अधिवक्ता ट्रेन संख्या 19489 के ऐ-वन कोच में भोपाल से वाराणसी जा रही थी। रात करीब साढ़े आठ बजे जब ट्रेन छिवकी रेलवे स्टेशन पहुंची, तो उसी कोच की सीट नंबर 43 पर बैठी एक महिला यात्री ने उन पर गलत आरोप लगाते हुए सीट खाली करने और तलाशी देने का दबाव बनाया।
विरोध करने पर हुआ हमला
पीड़िता ने जब इस बात का विरोध किया, तो आरोपित महिला ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, गालियाँ दीं और उनके कपड़े फाड़ने की कोशिश भी की।
पीड़िता के अनुसार, आरोपित महिला ने तुरंत फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। देखते ही देखते बुर्का-हिजाब पहने कई महिलाएं और पुरुष वहाँ पहुँच गए। इन सभी लोगों ने मिलकर पीड़िता की जबरन तलाशी ली। इसी दौरान, उनके पर्स से 12 हजार रुपये छीन लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर उतरकर मौके से फरार हो गए।
आधार कार्ड के सहारे केस दर्ज
इस हमले के बाद पीड़िता को आरोपित महिला का पर्स सीट पर मिल गया, जिसमें उसका आधार कार्ड था। इसी पहचान पत्र के आधार पर प्रयागराज जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
जीआरपी इंस्पेक्टर ने दी यह जानकारी
इस मामले में प्रयागराज जीआरपी के इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला सीट को लेकर हुए विवाद का लग रहा है। गवाहों के बयान के आधार पर मामले की गहराई से जांच की जा रही है। हम जल्द ही आरोपितों को पकड़ लेंगे।
Updated on:
15 Dec 2025 09:54 pm
Published on:
15 Dec 2025 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
