UP rain: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है।
UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, फरवरी में अगले दो दिनों तक भीषण बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 28 फरवरी-1 मार्च, पूर्वी राजस्थान में 27 फरवरी से 1 मार्च तक गरज-चमक के साथ बारिश होगी
मौसम विभाग ने बताया कि 27 फरवरी से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने लगेंगे, जबकि 28 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 फरवरी से बादल छाने लगेंगे, जबकि 28 फरवरी को गरज के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है। यह स्थिति 1 मार्च तक बनी रह सकती है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बिजली निजीकरण से कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को नुकसान या फायदा ? समझें पूरा गणित
इसका असर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिलेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, मेरठ, सहारनपुर, मथुरा, बरेली, पीलीभीत और बुलंदशहर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, संतकबीर नगर, बलिया, बस्ती और देवरिया जिलों में भी बूंदाबांदी के संकेत मिले हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के गाजियाबाद, नोएडा और हापुड़ में भी मौसम बदलेगा और हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।