मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले 24 से 48 घंटे के लिए कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि पूर्वी और पश्चिमी यूपी में पांच से छह अगस्त के बीच मानसून अपना प्रचंड रूप दिखा सकता है।
UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। बीते तीन दिनों से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के लिए कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि पूर्वी और पश्चिमी यूपी में पांच से छह अगस्त के बीच मानसून अपना प्रचंड रूप दिखा सकता है।
31 जिलों में यलो अलर्ट, 21 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, मानसून ने सोनभद्र से यूपी में प्रवेश कर लिया है। अब पूर्व से लेकर मध्य यूपी तक बादलों ने डेरा जमा लिया है। राजधानी लखनऊ, कानपुर नगर और उन्नाव समेत 21 जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी के साथ बारिश का अनुमान है। वहीं, सोनभद्र, चंदौली, कानपुर देहात, अंबेडकर नगर, आगरा और मैनपुरी समेत 31 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही (रविदास नगर), जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर, अंबेडकर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बरेली, हमीरपुर और महोबा जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
22 जून तक पश्चिमी यूपी में भारी बारिश
आगरा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 22 जून तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आने के साथ-साथ आम जनजीवन को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।
ट्रफ लाइन और कम दबाव क्षेत्र बने कारण
मौसम विभाग के अनुसार, निचले क्षोभमंडल में पंजाब और मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों से होते हुए दक्षिणी असम तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इसके अलावा, उत्तर-पूर्वी झारखंड और पश्चिम बंगाल की ओर एक ऊपरी वायुमंडलीय दबाव क्षेत्र सक्रिय है, जो अगले 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है।
गर्मी से राहत, लेकिन सतर्कता जरूरी
बारिश ने जहां भीषण गर्मी और उमस से राहत दी है, वहीं मौसम विभाग ने लोगों को बिजली गिरने, जलभराव और तेज हवाओं के प्रति सावधान रहने की भी सलाह दी है।