UP Weather: उत्तर प्रदेश में फिर से एकबार मौसम करवट बदलने के लिए आतुर है। शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने का अनुमान है।
UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। बुधवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में दक्षिणी यूपी और बुंदेलखंड सहित कई इलाकों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से शुक्रवार के बीच प्रदेश के दक्षिणी-पूर्वी और बुंदेलखंड क्षेत्र में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस बदलाव के चलते इन इलाकों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। हालांकि, इसके बाद प्रदेश में तापमान में फिर से वृद्धि हो सकती है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में ओले गिरने और वज्रपात (बिजली गिरने) की चेतावनी भी जारी की है। इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया, कानपुर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उनके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।