प्रयागराज

यूपी के इस जिले में 500 करोड़ से बनेगा UP SSF का बेस कैम्प, दी गई 60 बीघा जमीन

UPSSF: उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (UP SSF) के गठन को योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा जून 2020 में मंजूरी दी गई थी। प्रयागराज लखनऊ गोरखपुर मथुरा और सहारनपुर में एसएसएफ की बटालियन स्थापित करने की स्वीकृति मिली थी। प्रयागराज में यह फोर्स हाईकोर्ट समेत अन्य न्यायालयों, तीर्थस्थलों आदि महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा करेगी। 20 बीघा पठारी जमीन भी जिला प्रशासन ने एसएसएफ बटालियन को दी है।

less than 1 minute read

UP SSF: प्रयागराज जिले के जसरा ब्लाक के देवरिया गांव में यमुना किनारे उप्र विशेष सुरक्षा बल (up ssf ) की बटालियन का बेस स्थापित किया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायत ने लगभग 40 तथा जिला प्रशासन ने 20 बीघे पठारी जमीन दे दी है। लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से यहां यूपीएसएसएफ की लाइन बनेगी। साथ ही भर्ती और प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित होगा। बड़ा मैदान बनाए जाने के अतिरिक्त आवासीय कालोनी भी विकसित की जाएगी। देवरिया ग्राम पंचायत की खुली बैठक में 40 बीघे जमीन इस बल के लिए देने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। इस जमीन के पास ही लगभग 20 बीघा पठारी जमीन भी जिला प्रशासन ने एसएसएफ बटालियन को दी है।

बेस कैम्प के लिए एयरपोर्ट के पास भी मिली है जमीन

UP SSF: बटालियन के बेस कैंप के लिए एयरपोर्ट के पास लगभग पांच बीघा जमीन दी जा रही है। यहां शहर में फोर्स की ड्यूटी आदि के लिए भवन व कार्यालय बनेगा। बटालियन की स्थापना की दिशा में कमांडेंट प्रताप भूपेंद्र और डिप्टी कमांडेंट सुरेश चंद्र रावत प्रयासरत रहे हैं।

एसएसएफ इंस्पेक्टर केसी राय ने बताया कि यहां कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट के साथ ही कई असिस्टेंट कमांडेंट, क्वार्टर मास्टर, आरआइ समेत कई अधिकारी तैनात होंगे। प्रशासनिक भवन, मैदान, शस्त्रागार भी बनेगा। प्रधान महंत राजीव गिरि की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्राम सभा की जमीन देने का प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई।

सीआरओ ने दी यह जानकरी

मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज ने कहा कि यूपीएसएसएफ(UP SSF) की बटालियन की स्थापना के लिए घूरपुर के पास देवरिया गांव में तथा बेस कैंप के लिए बमरौली एयरपोर्ट के पास जमीन मिल गई है। जल्द ही इस पर निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।

Published on:
04 Aug 2024 08:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर