प्रयागराज

UP Weather: 8 अप्रैल को बदलेगा मौसम का मिजाज,पश्चिमी विक्षोभ के असर से मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

2 min read

UP Weather: उत्तर प्रदेश के मौसम में अगले हफ्ते एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 4 से 7 अप्रैल तक राज्यभर में मौसम शुष्क और साफ रहेगा जिससे तापमान में वृद्धि होगी और गर्मी का असर तेज महसूस होगा। इस दौरान बारिश बादल या तेज हवाओं की कोई संभावना नहीं है।

8 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव की संभावना

4 अप्रैल को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, हालांकि दक्षिण-पश्चिमी यूपी को छोड़कर बाकी इलाकों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। 8 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादल छा सकते हैं और तराई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार बन सकते हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पुरवाई हवाओं के चलते यह बदलाव देखने को मिलेगा।

बादल छाने और बारिश की आशंका

4 से 7 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ और शुष्क बना रहेगा। इस दौरान न तो बादल छाने की संभावना है और न ही बारिश की। गर्मी का असर भी इन दिनों के दौरान तेज रहेगा। वहीं 8 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दिन पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

9 अप्रैल को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी के तराई इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई हवाओं के प्रभाव से हो सकता है।

Published on:
04 Apr 2025 11:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर