UPPSC Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के लगभग 1,500 पदों पर भर्ती की तैयारी में है। 20 विषयों में रिक्तियों के अधियाचन प्राप्त हो चुके हैं। इस बार बीएड डिग्री अनिवार्य होगी। जल्द ही आधिकारिक विज्ञापन जारी किया जाएगा, जिससे हजारों युवाओं को नौकरी का अवसर मिलेगा।
UPPSC Notification: उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता (PGT) बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रदेश भर के राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता के तकरीबन 1,500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से प्राप्त अधियाचन में 20 विषयों के लिए रिक्तियां भेजी गई हैं, जिनमें पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए पद शामिल हैं। अभी दो विषयों में मामूली विसंगतियों को ठीक किया जा रहा है, और आयोग सूत्रों के अनुसार, एक सप्ताह के भीतर इन विसंगतियों का समाधान कर लिया जाएगा। इसके बाद प्रवक्ता भर्ती 2025 के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा, जो हजारों युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आएगा।
इससे पहले दिसंबर 2020 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता के 1,473 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। यह भर्ती 16 विषयों में हुई थी। इस बार यह आंकड़ा और व्यापक होगा क्योंकि इस बार 20 विषयों को शामिल किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शुरू में पुरुष वर्ग के लिए 19 और महिला वर्ग के लिए 1 विषय में अधियाचन भेजा था, जिसे अब विस्तारित करके सभी विषयों में अधियाचन भेजा जा चुका है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन विषयों में प्रवक्ता भर्ती प्रस्तावित है, उनमें प्रमुख विषय इस प्रकार हैं:
(विषयों की अंतिम सूची विज्ञापन जारी होने पर सुनिश्चित होगी)
इस बार की भर्ती प्रक्रिया में सबसे बड़ा बदलाव शैक्षिक अर्हता को लेकर किया गया है। पिछली बार की भर्ती में केवल परास्नातक (Post Graduation) डिग्री आवश्यक थी। लेकिन अब बीएड (B.Ed) को अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से हाल ही में जारी नई नियमावली में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि प्रवक्ता पदों पर नियुक्ति के लिए बीएड की डिग्री आवश्यक होगी। इस बदलाव के बाद अब वही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे जिन्होंने संबंधित विषय में परास्नातक डिग्री के साथ बीएड किया हो। इससे उन अभ्यर्थियों के लिए अवसर सीमित हो सकता है जो केवल एमए या एमएससी करके तैयारी कर रहे थे लेकिन बीएड नहीं किया।
गौरतलब है कि UPPSC ने 28 जुलाई 2025 से एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) के 7,466 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इसी के साथ आयोग ने प्रवक्ता भर्ती की तैयारी भी तेज कर दी है। इससे संकेत मिलता है कि माध्यमिक शिक्षा सेवा में भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर आयोग और सरकार दोनों सक्रिय हैं।
आयोग के अनुसार इस बार भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता बरती जाएगी। विज्ञापन जारी होते ही ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि:
इस खबर के आने के बाद बीएड धारक युवाओं में उत्साह है, वहीं सिर्फ परास्नातक डिग्री धारकों में चिंता और नाराजगी देखने को मिल रही है। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र अजय सिंह का कहना है कि “मैं एमए इंग्लिश कर चुका हूँ और UGC-NET भी क्लियर किया है, लेकिन बीएड नहीं है। अब मैं इस भर्ती के लिए अयोग्य हो जाऊँगा। शासन को कम से कम ट्रांजीशन पीरियड देना चाहिए था।”वहीं, बीएड किए अभ्यर्थी इसे सकारात्मक कदम मान रहे हैं क्योंकि इससे शिक्षण में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिलेगी।
राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता पद एक सम्मानजनक और महत्वपूर्ण पद होता है। चयनित उम्मीदवारों को प्रदेश भर में किसी भी राजकीय विद्यालय में नियुक्त किया जा सकता है।