प्रयागराज

महाकुंभ में विघ्न डालेगा मौसम! बारिश के बाद भी नहीं थम रहा स्नानार्थियों के आने का सिलसिला

महाकुंभ 2025 की शुरुआत इंद्रदेव ने बारिश के साथ की है। शहर में हुई रिमझिम बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया। अब देखना है कि महाकुंभ के पहले स्नान पर ये मौसम क्या असर डालता है।

less than 1 minute read

महाकुंभ 2025 के ठीक पहले हुई रिमझिम बारिश में मौसम को और बर्फीला बना दिया। लगातार हो रही बारिश ने मेले में आ रहे लोगों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक तरफ जहां कीचड़ और फिसलन से कई गाड़ियां फिसलीं तो वहीं लोगों के पैर भी फिसलते फिसलते बचे।

स्नान के एक दिन पहले बारिश ने बढ़ाई गलन

13 जनवरी को महाकुंभ का पहला स्नान होने जा रहा है। इस बीच बारिश ने ठंड और गलत को और बढ़ा दिया है। कई घंटे तक हुई रिमझिम बारिश ने लोगों को परेशान भी किया। जहां लोग ठंड में भीग गए वहीं तमाम और परेशानियां भी सामने खड़ी हो गईं। एक तरफ कल्पवास करने वाले लोगों के टेंट में पानी चला गया तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों के पुआल पानी से भीग गए। इन सब के बीच लोग कीचड़ में फिसलते भी दिखाई दिए।

स्नान के लिए तैयारियों में पड़ा विघ्न

बारिश ने आखिरी दौर की तैयारियों को भी प्रभावित किया। जहां घाटों के आस पास के काम थोड़े से देरी के साथ पूरे हुए तो वहीं कहीं कहीं बारिश के बंद होने का इंतजार करते हुए मजदूर भी बेबस दिखाई दिए। देखना ये है कि अब पहले स्नान के लिए आने वाली लाखों लोगों की भीड़ पर बारिश का क्या असर देखने को मिलता है।

Also Read
View All

अगली खबर