रायबरेली

‘तुम जातिवाद से तोड़ोगे, हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे’, राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के विरोध में लगे पोस्टर

Rahul Gandhi UP Visitलोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 2 दिन के उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। वह 29 अप्रैल की रात रायबरेली में रुकने के बाद, 30 अप्रैल को अमेठी जाएंगे। इसके बाद कानपुर में पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

2 min read
Apr 29, 2025
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल का रायबरेली में यह 5वां दौरा है। मंगलवार सुबह राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट से कंधे पर बैग टांगकर रवाना हुए। लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी और कार्यकताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद राहुल लखनऊ से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए।

राहुल गांधी का आज का कार्यक्रम

राहुल सुबह 10.45 बजे सिविल लाइंस में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे 'दिशा' बैठक में शामिल होंगे। 29 अप्रैल की रात रायबरेली में रुकेंगे। 30 अप्रैल को अमेठी में इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। इसके कानपुर में पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने बताया, "राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे कानपुर के जो शुभम द्विवेदी पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए हैं, उनके यहां भी जाएंगे। परिजनों से मुलाकात कर शुभम को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वह करीब एक घंटे कानपुर में रुकेंगे।

'गांधी परिवार अपने दायित्वों को करता है पूरा'

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर कहा, "गांधी परिवार की एक विशेषता रही है कि ये अपने राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करते हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र का पूरा ख्याल रखते हैं। आज उनका दौरा अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए है। राहुल गांधी को हम सलाम करते हैं कि जिस तरह वे पहलगाम की घटना के बाद अपनी यात्रा से आए, कश्मीर गए…"

कल अमेठी में नर्सिंग कॉलेज का करेंगे निरीक्षण

राहुल गांधी मुंशीगंज स्थित आयुध कारखाना जाएंगे।
संजय गांधी अस्पताल में हृदय इकाई का उद्घाटन करेंगे।
वह इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण भी करेंगे।
संजय गांधी अस्पताल का संचालन संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट, नई दिल्ली द्वारा किया जाता है। सोनिया गांधी इस ट्रस्ट की अध्यक्ष हैं, जबकि राहुल गांधी ट्रस्टी के रूप में कार्य करते हैं।

राहुल गांधी के विरोध में लगे पोस्टर

राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के विरोध में पोस्टर वार शुरू हो गया। हरचंदपुर क्षेत्र में सांसद के खिलाफ रात में होर्डिंग और पोस्टर लगा दिए गए। पोस्टरों में लिखा 'तुम जातिवाद से तोड़ोगे, तो हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे'। 'राहुल गांधी जी, कृपया हमारी रायबरेली को जातिवाद में मत उलझाइए'।

Updated on:
29 Apr 2025 10:28 am
Published on:
29 Apr 2025 10:24 am
Also Read
View All

अगली खबर