रायगढ़

CG Bear Terror: रायगढ़ में भालू के दो शावक कुएं में गिरे, ग्रामीणों की मदद से किया रेस्क्यू, इधर हमले में एक घायल

CG Bear terror: इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो इसकी सूचना वन कर्मचारियों को दी। जिसके बाद भालू को कुएं से निकालने का रेस्क्यू किया गया...

less than 1 minute read
Jul 28, 2024

CG Bear Terror: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के छाल रेंज में भालू के दो शावक कुएं में गिर गए। बच्चों को बचाने के लिए मादा भालू गुर्राते रही। इधर इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो इसकी सूचना वन कर्मचारियों को दी। जिसके बाद भालू को कुएं से निकालने का रेस्क्यू किया गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाल लिया गयौ।

CG Bear Terror: भालू के हमले से घायल हुआ ग्रामीण

खेत गए एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले से उसका एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। रायनो 112 की टीम ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला तमनार क्षेत्र की है। ( CG Bear Terror) इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 11.30 बजे डॉयल 112 तमनार राइनो को ग्राम देवगांव मांझीपारा में भालू के हमले से घायल हुए ग्रामीण को मेडिकल इमजेंसी का इवेंट मिला।

ऐसे में तमनार राइनो ग्राम देवागांव पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि गांव का राम जीत यादव सुबह अपना खेत गया था। जहां उसका सामना एक भालू से हो गया। वह भालू से बचता इससे पहले ही भालू ने उसके पैर को काट लिया। किसी तरह जीत राम भालू से बचकर घर आया। भालू के हमले से उसके पैर से काफी खून बहने लगा। परिजनों ने डॉयल 112 को कॉल कर मदद ली। तब तमनार राइनो टीम ने घायल रामजीत को त्वरित उपचार के लिए भर्ती कराया।

Updated on:
28 Jul 2024 03:02 pm
Published on:
28 Jul 2024 02:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर