High Security Number Plate: रायगढ़ जिले में जिला परिवहन द्वारा एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने हेतु जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे है।
High Security Number Plate: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जिला परिवहन द्वारा एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने हेतु जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे है। इसी कड़ी में रायगढ़ अंतर्गत 6 जून को वृंदावन चौक उर्दना में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए मोबा.नं. 7898202687 में संपर्क कर सकते है।
इसी तरह कोतरा रोड थाना के पास, रायगढ़ मोबा.नं 7610612415, मिनी स्टेडियम के पास मोबा.नं. 8517089589, साईंस स्टेशनरी के पास ढिमरापुर चौक, रायगढ़ मोबा.नं. 9131788037 एवं एसईसीएल कार्यालय मरीन ड्राईव केलो विहार के पास, मोबा.नं. 9202173820 में संपर्क कर सकते है। उक्त शिविर प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगा।