Murder Case 2024: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पसताल शुरू कर दी है।
Raigarh Murder Case: रायगढ़ में शनिवार को एक युवक की ग्राम राजपुर में लाश मिली है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इस संबंध में लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश जांगडे़ ने बताया कि शनिवार को सुबह ग्राम राजपुर के खेत में युवक की लाश पडे़ होने की सूचना मिली थी।
इसकी जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की तो पता चला कि उक्त मृतक पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गाला निवासी विकास कुमार 35 वर्ष है। जिसकी विगत कुछ दिनों से मानसिक स्थिति सही नहीं होने के कारण घर से निकल गया था।
साथ ही परिजनों का बयान दर्ज कर पीएम उपरांत शव को सौंप दिया गया है। वहीं पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।