रायगढ़

Diwali 2024: रियल स्टेट का बाजार में आया बूम, 11 आवासीय प्रोजेक्ट का पंजीयन

CG News: रायगढ़ जिले कोविड के बाद गिरे रियल स्टेट के बाजार में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। वर्ष 2019 में लॉकडाउन के बाद जब 2021-22 में लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म हो गया तब रियल इस्टेट का बाजार ठंडा पड़ गया था।

2 min read
Oct 24, 2024
CG News: रियल एस्टेट रजिस्ट्री में गिरावट, दिवाली पर 150-200 के बजाय केवल 70-90 दस्तावेज़ दर्ज(photo-patrika)

Diwali 2024: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले कोविड के बाद गिरे रियल स्टेट के बाजार में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। जिले में मार्च 2024 के बाद से अब तक की स्थिति में 11 प्रोजेक्ट का पंजीयन रेरा (रियल इस्टेट रेग्युलेशन एंड डेवलपमेंट कमेटी) में कराया गया है। वर्ष 2019 में लॉकडाउन के बाद जब 2021-22 में लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म हो गया तब रियल इस्टेट का बाजार ठंडा पड़ गया था।

Diwali 2024: पूर्व में पंजीकृत कालोनियों में रिक्त पड़े प्लाट बिक नहीं रहे थे, लेकिन एकाएक फिर से जिले में रियल इस्टेट के बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है। बढ़ती मांग को देखते हुए जिला मुख्यालय 9 कालोनियों के लिए प्रोजेक्ट का पंजीयन रेरा में कराया गया है तो वहीं घरघोड़ा शहरी क्षेत्र में 2 कालोनियों का पंजीयन कराया गया है। दोनों जगह मिलाकर 11 कालोनियों का पंजीयन कराया गया है।

Diwali 2024: कालोनियों में आवास के लिए प्लाट की डिमांड

Diwali 2024: बताया जाता है कि उक्त कालोनियों में से कई में पंजीयन के बाद बिक्री भी शुरू हो गई है। जिला मुख्यालय में जिन 9 का पंजीयन हुआ है इसमें से कुछ तो पुराने कालोनियों से लगे भूमि में दूसरे चरण के लिए पंजीयन कराए हैं, लेकिन अधिकांश नए व मुख्यालय से आस-पास क्षेत्रों के लिए पंजीयन कराए हैं। बताया जा रहा है कि इन दिनों शहर से कुछ दूरी पर आस-पास क्षेत्रों में कालोनियों में आवास के लिए प्लाट की डिमांड बढ़ रही है।

एनएच व स्टेट हाइवे के आस-पास क्षेत्रों में ज्यादातर अब लोग जगह खोज रहे हैं। शहर से लगे अमलीभौना-जोरापाली क्षेत्र में दो से तीन कालोनी का पंजीयन हुआ है जिसमें से कुछ में विकास का कार्य होने के बाद बिक्री का काम भी शुरू हो गया है।

इन नामों से हुआ है पंजीयन

रेरा में पंजीकृत कालोनियों में ग्रीन वेली, कान्हा ग्रीन्स, श्री श्याम वाटिका, आनंद विहार, प्रियदर्शी विहार, श्री सांई पार्क, श्रीकुंज फेस-टू, समृद्धि बिजनेस पार्क का नाम शामिल है। वहीं घरघोड़ा में एचएस रेसीडेंसी फेस-टू व मां बैगीन डोकरीएमबीडी नगर का नाम शामिल है।

टैक्स बचाने के फेर में शो करते हैं कम

इन कालोनियों में रेट तो आसमान पर है, लेकिन टैक्स बचाने के चक्कर में पक्के में शासकीय दर के हिसाब से राशि लिया जाता है और शेष राशि को कच्चे में लिया जाता है। इसके कारण शासन को सिर्फ पक्के में हुए लेन-देन के हिसाब से काफी कम टैक्स मिलता है।

ठेके पर चल रहा काम

जिले में रियल इस्टेट के बाजार में ठेका सिस्टम शुरू हो गया है, भूमि किसी और के नाम पर रहता है जिसे ठेके में लेकर डेवलपर कार्य करता है और फिर डेवलपर व प्रमोटर मिलकर प्लाट का विक्रय करते हैं।

Updated on:
24 Oct 2024 05:01 pm
Published on:
24 Oct 2024 04:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर