रायगढ़

CG News: मां शिवा उद्योग के प्लांट में हुआ ब्लास्ट, झुलसने से एक श्रमिक की मौत, मची अफरा-तफरी

Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार को शिवा प्लांट में फर्नेश ब्लास्ट होने से एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

2 min read
May 07, 2025

CG News: रायगढ़ जिले में मंगलवार दोपहर में मां शिवा उद्योग के फर्निश में ब्लास्ट होने से वहां काम कर रहे एक श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गनिमत यह रही कि हादसे वक्त सिर्फ एक ही श्रमिक था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में स्थित मां शिवा उद्योग में मंगलवार की दोपहर काम चल रहा था। इस दौरान फर्निस अत्यधिक गर्म होने के कारण अचानक ब्लास्ट हो गया। इसकी आवाज सुनकर वहां आसपास काम कर रहे कर्मचारी मौके पर पहुचे तो एक श्रमिक गंभीर रूप से झुलसा पड़ा था। उसे उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

ब्लास्ट से कर्मचारी दहशत में

बताया जा रहा है कि झुलसा श्रमिक झारखंड प्रांत के ग्राम जतरा निवासी उपेंद्र भारती (28 वर्ष) है, जो विगत कई साल से पूंजीपथरा में रहकर मां शिवा प्लांट में काम करता था। मंगलवार की सुबह 8 बजे ड्यूटी पर गया था, जहां अन्य श्रमिकों के साथ फर्निस के पास काम रहा था। दोपहर करीब एक बजे अन्य श्रमिक लंच में गए तो यह अकेला ही वहां पर मौजूद था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। हादसे से गंभीर रूप से झुलस गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आसपास के कर्मचारी भी दहशत में आ गए। वहीं घटना की सूचना प्लांट के अधिकारियों को देते हुए उसे अस्पताल पहुंचया गया। साथ ही घटना की सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच करते हुए मृतक के शव को अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए उसके परिजनों को सूचना दिया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को परिजनों के आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

लापरवाही का आरोप

इस घटना ने मां शिवा उद्योग के सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण इस तरह के हादसे जिले में लगातार हो रहे हैं। वहीं स्थानीय लोग और मजदूर संगठनों ने उद्योग प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

क्या कहती है पुलिस

इस संबंध में पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा से बात की गई तो उनका कहना था कि प्रारंभिक जांच में फर्निश ब्लास्ट से हादसा होने की बात सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उद्योग के सुरक्षा उपायों की जांच की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

मामले में जांच की जांच जारी

इस मामले में पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि, मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है।

Published on:
07 May 2025 02:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर