CG News: रायगढ़ जिले में टेंट हाउस के कैटरिंग में हलवाई के साथ मिलकर हेल्पर का काम करने वाला युवक अज्ञात कारणों से घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में टेंट हाउस के कैटरिंग में हलवाई के साथ मिलकर हेल्पर का काम करने वाला युवक अज्ञात कारणों से घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरानगर निवासी विकास यादव पिता रूपम यादव (24 वर्ष) टेंट हाउस में कैटरिंग हलवाई के साथ हेल्पर का काम करता था। बुधवार की शाम घर आया तो परिजनों के साथ खाना खाकर रात करीब 11 बजे अपने कमरे में सोने चला गया।
गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे जब परिजनों ने उसके कमरे में जाकर देखे तो वह फांसी पर लटका हुआ था। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा दर्ज करते हुए शव को जिला अस्पताल भेजा और मर्ग कायम कर लिया है।