CG Raod Accident: रायगढ़ जिले में धान लोड ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मामला कापू थाना क्षेत्र के चाल्हा गांव के पास की है।
CG Raod Accident: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धान लोड ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मामला कापू थाना क्षेत्र के चाल्हा गांव के पास की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चाल्हा निवासी सुरेश एक्का परीक्षा देने के लिए बाइक पर सवार होकर चाल्हा स्कूल जा रहा था।
वह चाल्हा और कमोशीनडांड के पास रनपुरीहा मंदिर के पास पहुंचा था कि खहार धान मंडी से निकलकर आ रही ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान छात्र का बाइक पर नियंत्रण नहीं रहा और वह सड़क पर गिर गया। इससे ट्रैक्टर का पहिया छात्र के उपर चढ़ गया। इस हादसे से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए और घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए उसे अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि आरोपी ट्रैक्टर का चालक क्रिंधा गांव का निवासी है। पुलिस मामले की जांच कर रही