CG Weather News: रायगढ़ जिले में विगत दोनों से कभी धूप तो कभी बादल के बीच शनिवार को सुबह से ही शहर में बूंदाबांदी हुई तो वहीं ग्रामीण अंचलों में तेज हवा के साथ अच्छी वर्षा हुई।
CG Weather News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में विगत दोनों से कभी धूप तो कभी बादल के बीच शनिवार को सुबह से ही शहर में बूंदाबांदी हुई तो वहीं ग्रामीण अंचलों में तेज हवा के साथ अच्छी वर्षा हुई, लेकिन दोपहर के बाद मौसम साफ होते ही उमस का अहसास होने लगा थारायगढ़ जिले में विगत दोनों से कभी धूप तो कभी बादल के बीच शनिवार को सुबह से ही शहर में बूंदाबांदी हुई तो वहीं ग्रामीण अंचलों में तेज हवा के साथ अच्छी वर्षा हुई
उल्लेखनीय है कि विगत तीन-चार दिनों से जिले में मौसम का मिजाज बदला हुआ है, इससे जिले में शुक्रवार सुबह से ही तेज हवा के साथ ग्रामीण अंचल में बारिश हुई, लेकिन शहर में घने बादल के बीच बूंदाबांदी होकर ही रह गई। शनिवार की सुबह भी आसमान में घना बादलों के साथ हल्की वर्ष हुई। इससे मौसम में ठंडक आ गई थी, लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम साफ होते ही धूप खिल गया। इससे उमस का अहसास हुआ।
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में 3.1 किमी से 5.8 किमी ऊंचाई पर है जो 82 डिग्री पूर्व और 33 डिग्री उत्तर से होते हुए बिहार प्रांत की तरफ बढ़ गया है, लेकिन एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मध्य छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है। इससे दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही हवा की गति उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ होते हुए आगे बढ़ने की संभावना है। ऐसे में रविवार को जिले में आंशिक बादल के साथ मौसम साफ रहने की संभावना है।
अगले चार बाद मौसम पूरी तरह से साफ होने की संभावना है। इसके बाद बाद से सूर्य की तपिस बढ़ते ही उमस बढ़ेगी। साथ ही अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक बढ़ोत्तरी हो सकती है। इससे एक बार फिर से तेज गर्मी का अहसास होगा। मौसम में कभी ठंडक तो कभी गर्मी बढ़ने इसका असर लोगों के सेहत पर भी पडे़गा।