Crime News: पुलिस कंस्ट्रक्शन कंपनी को 35 लाख रुपये की चपत लगाने वाले दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। लंबित अपराधों में फरार आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए सभी थाना और चौकी में कार्रवाई जारी है।
Crime News: कंस्ट्रक्शन कंपनी को 35 लाख रुपए की चपत लगाने वाले दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 6 अगस्त 2023 को रायगढ़ निवासी बजरंग अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस से मामले की रिपोर्ट की थी। रिपोर्ट में बताया कि उसकी कंपनी रायगढ़ में नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य में लगी थी।
इस दौरान कंपनी के लिए डीजल और पेट्रोल की जरूरत पड़ती थी, जिसे ट्रायबल अपेक्स से इंडेंट पर्ची के माध्यम से खरीदा जाता था। पिछले कुछ समय से ट्रायबल अपेक्स के कर्मचारियों ने कंपनी के पूर्व कर्मचारी गौरव गर्ग और हरजेश प्रधान के साथ मिलकर धोखाधड़ी करते हुए चार फर्जी इंडेंट पर्चियों के जरिए कंपनी के नाम पर डीजल और पेट्रोल निकाला और भुगतान कंपनी के खाते से किया।
Crime News: हरजेश प्रधान कंपनी कार्यालय से डीजल-पेट्रोल की पर्ची लेकर ट्रायबल पंप से ईंधन भरवाने का काम करता था, जबकि गौरव गर्ग पर्ची जारी करने और हिसाब रखने का कार्य देखता था। आडिट के दौरान 16 अक्टूबर 2021 से 4 जून 2023 के बीच की गई जांच में यह गड़बड़ी उजागर हुई।
इस पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज की। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार थे और गौरव गर्ग के पंजाब भागने की सूचना मिली थी। मुखबिर की सूचना पर बैकुंठपुर और विजयपुर में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया।