Cyclone Dana Alert: चक्रवाती तूफान दाना अगले कुछ घंटे में तट से टकराएगा। इसके बाद यह तूफान महाचक्रवात में बदल जाएगा। वहीं इसका असर अब प्रदेश के कुछ जिलों में दिख रहा है..
Cyclone Dana Alert: मानसून की विदाई के साथ एक चक्रवाती तूफान प्रबल हो गया है। इसके असर से बीते तीन-चार दिनों से जिले में कभी तेज धूप तो कभी बादल का खेल चल रहा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाला दाना तूफान का असर भी छत्तीसगढ़ में दिख सकता है। खबर है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव अब चक्रवाती तूफान 'दाना' में तब्दील हो गया है। वहीं अब यह खतरनाक तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है।
Cyclone Dana Alert: उल्लेखनीय है कि प्रदेश से पहले मानूसन की विदाई हो गई है। इससे मौसम साफ होने लगा था, लेकिन विगत तीन-चार दिनों से फिर कभी तेज धूप तो कभी बादल का दौर चल रहा है। इससे गर्मी व उमस भी काफी बढ़ गया है। वहीं रात के समय हल्की ठंड का भी अहसास हो रहा था, लेकिन अब बादल के चलते मौसम में गर्माहट है।
मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों एक चिन्हित निन दाब का क्षेत्र पूर्व मध्य बंगाल के खाड़ी के ऊपर में स्थित था, जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ते हुए अवदाब के रूप में बुधवार को सुबह 5.30 बजे बन गया है। यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर 23 अक्टूबर को एक चक्रवात के रूप में मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने की संभावना है। जिससे मौसम विभाग द्वारा इसका नाम ‘दाना’ रखा गया है।
बताया जा रहा है कि दाना तूफान लगातार उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर प्रबल चक्रवात के रूप में उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर 24 अक्टूबर के सुबह बनने की संभावना है, जिससे यह उत्तर उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है। ऐसे में अगर इसी रतार से आगे बढ़ता है तो 25 अक्टूबर के सुबह तक यह तेज हवा के साथ ओडिशा से लगे छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है। हालांकि इस दाना तुफान के चलते फिलहाल आसमान में बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में गिरावट व न्यूनतम तापमान में वृद्धि के साथ तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
इस संबंध में जिले के किसानों की मानें तो मानसून विदाई के बाद बारिश पूरी तरह से बंद हो गई है, जिससे धान के खेत सूा गए हैं, साथ ही अब धान से बाली निकल रही है, लेकिन अगर बारिश नहीं होता है तो फसल को नुकसान होगा, ऐसे में अगर इस दाना तुफान से एक अच्छी बारिश हो जाती है तो फसल को काफी लाभ होगा। ऐसे में अब किसान एक बारिश के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जिले में मौसम में बादलाव होना शुरू हो गया है, जिससे दिन के समय तेज धूप होने से उमस व गर्मी बढ़ गया है, साथ ही रात में कोहरा गिरना शुरू हो गया है, जिससे पठारी क्षेत्र में हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। जिसके चलते लोगों के सेहत पर भी असर पड़ रहा है। ऐसे में ज्यादातर लोगों को सर्दी-खांसी व बुखार की शिकायत मिल रही है। जिसके चलते अस्पतालों में सुबह से ही लोग कतारबद्ध नजर आ रहे हैं।