रायगढ़

MBBS छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! प्रदेश के इस जिले में जल्द शुरू होंगे पीजी के 3 नए कोर्स, बढ़ेंगी इतनी सीटें

Raigarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर पीजी के तीन नए कोर्स को शासन ने मंजूरी दी है। स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार और युवाओं के लिए मेडिकल शिक्षा की सुविधा के तहत यह कदम उठाया गया है।

2 min read
Nov 21, 2024

MBBS News: रायगढ़ जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और मेडिकल शिक्षा में लगातार विस्तार हो रहा है। ऐसे में अब लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पीजी के तीन नए कोर्स की चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मंजूरी दी है। जिससे अब यहां पढ़ने वाले छात्रों को पीजी के लिए बाहर नहीं जाना पडे़गा।

लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ कुछ विषय का पीजी कोर्स संचालित था, लेकिन कई विषय में पीजी नहीं होने के कारण यहां पढ़ने वाले छात्रों को पीजी करने के लिए दिगर प्रांत जाना पड़ता था, जिससे काफी समस्या होती थी। जिसको देखते हुए अब राज्य शासन द्वारा नए पाठ्यक्रमों की मंजूरी मिलने से एमबीबीएस पास करने वाले मेडिकल छात्रों को लाभ मिलेगा।

साथ ही पीजी चालू हो जाने से छात्रों को राज्य में ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इससे न सिर्फ मेडिकल में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी बल्कि राज्य को अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सक भी मिलेंगे। जिसको ध्यान में रखते हुए राज्य शासन की तरफ से स्व. लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पीजी के तीन नए पाठ्यक्रमों को शुरू करने की मंजूरी दी गई है।

साथ ही चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा इस आशय का इशेंसियेलिटी सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है। जिसमें नए कोर्स में एम.एस. जनरल सर्जरी के लिए 7 सीट, एम.डी.पीडियाट्रिक्स के लिए 4 सीट और एम.डी. जनरल मेडिसिन के लिए 5 सीटों की अनुमति प्रदान की गई है। जिससे अब यहां पढ़ने वाले छात्र पास होने के बाद यहीं पर पीजी कर पाएंगे।

MBBS News: प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पीजी की सीटें

प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों में पीजी की कुल 497 सीटें हैं। इनमें सरकारी में 311 व निजी में 186 सीटें हैं। सरकारी कॉलेजों में आधी सीटें ऑल इंडिया कोटे की हैं, जबकि निजी में 15 फीसदी सीटें एनआरआई के लिए आरक्षित है। सरकारी कॉलेजों में राज्य कोटे के लिए 156 व आल इंडिया के लिए 155 सीटें है। जबकि निजी में 160 सीटें स्टेट व 26 सीटें एनआरआई के लिए है। राजधानी के नेहरु मेडिकल कॉलेज में पीजी की 74 सीट हैं।

Updated on:
21 Nov 2024 02:56 pm
Published on:
21 Nov 2024 02:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर