रायगढ़

जिसे गोद लेकर पाला-पोसा, उसी ने करवा दी मां की हत्या! सौतेले बेटे-बहू ने दी थी सुपारी…

CG Murder Case: रायगढ़ सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में सौतेले बेटे और उसकी पत्नी ने 40 हजार रुपए में अपनी मां की हत्या की सुपारी दी।

less than 1 minute read
Jul 21, 2025
जिसे गोद लेकर पाला-पोसा, उसी ने करवा दी मां की हत्या! सौतेले बेटे-बहू ने दी थी सुपारी...(photo-unsplash)

CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में सौतेले बेटे और उसकी पत्नी ने 40 हजार रुपए में अपनी मां की हत्या की सुपारी दी। गांव के ही दो सुपारी किलर ने बुजुर्ग महिला की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसमें बेटे और बहू ने भी उनकी मदद की। वारदात सरसींवा थाना क्षेत्र की है।

ये भी पढ़ें

बेरहम पति ने चाकू पत्नी के पेट में घोंपा चाकू, हमले में अतड़ी आ गई बाहर, फिर… पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG Murder Case: सौतेले बेटे समेत 4 गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में सौतेले बेटे,बहू समेत दो सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पण्ड्रीपाली गांव निवासी मंझली बाई ने आरोपी बेटा भजनलाल को गोद लिया था। उसकी शादी नोनी बाई से कराई। भजनलाल खेती-किसानी करने लगा।

इसी बीच भजनलाल ने फर्जी तरीके से गोद लेने वाली मां मंझली बाई की सड़क किनारे की 6 डिसमिल जमीन अपने नाम पर करा ली। इसकी जानकारी लगने पर मंझली ने मामले की शिकायत सरसींवा पुलिस व कलेक्टर से की। इस शिकायत से आरोपी बेटा और बहू परेशान थे।

पीएम रिपोर्ट से मामला हुआ उजागर

मृतका की लाश का जब पोस्टमॉर्टम हुआ तो गले में चोट के निशान मिले। ऐसे में पुलिस को हत्या की आशंका हुई। जांच के दौरान पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई।

बेटे-बहू ने दी सुपारी

मंझली बाई थाने में शिकायत देकर आई थी। इससे गुस्साए बेटे भजनलाल और बहू पत्नी नोनी बाई ने सुपारी देकर हत्या कराने की साजिश रची। उसने गांव के ही राजा कुरें को 40 हजार रुपए दिए। राजा ने हत्या के लिए अपने साथ साजन दास (24) को भी शामिल कर लिया। बीते 15-16 जुलाई की रात दोनों भजनलाल के घर पहुंचे। भजनलाल और उसकी पत्नी घर में ही थे। राजा और साजन ने महिला को पकड़ा और रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

Updated on:
21 Jul 2025 08:18 am
Published on:
21 Jul 2025 08:17 am
Also Read
View All

अगली खबर