Raigarh Suicide Case: जब घर के सभी सदस्य सो गए तो, छात्र तपन चौहान घर से बाहर निकल कर अपने बाड़ी की तरफ चला गया, और घर के पास गुजर रही नदी किनारे पेड़ में फांसी लगा लिया था।
Raigarh Suicide Case: एक स्कूली छात्र ने बीती रात अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम लामीदरहा निवासी तपन चौहान पिता नेहरू चौहान (17 वर्ष) बिलासपुर में रहकर कक्षा 12वीं का पढ़ाई (Raigarh Suicide Case) करता था, लेकिन इस बार परीक्षा में उसका रिजल्ट सप्लीमेंट्री आ जाने से वह अपने गांव आ गया था, जिसको लेकर कुछ दिनों से तनाव में रह रहा था। ऐसे में बुधवार रात को उसने अपने परिजनों के साथ खाना खाया और सोने चला गया।
देर रात जब घर के सभी सदस्य सो गए तो, छात्र तपन चौहान घर से बाहर निकल कर अपने बाड़ी की तरफ चला गया, और घर के पास गुजर रही नदी किनारे पेड़ में फांसी लगा लिया था। वहीं गुरुवार को सुबह करीब चार बजे जब मृतक का पिता नेहरू चौहान मार्निंगवाक में निकला (Raigarh Suicide Case) तो देखा कि पेड़ में किसी की लाश लटकी थी, जिससे आसपास के लोगों के साथ वहां पहुंचा तो देखा कि उक्त लाश किसी और का नहीं बल्कि उसके बेटे का है। जिससे बदहवास पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दिया, जिससे पुलिस पंचनामा दर्ज कर शव को जिला अस्पताल लाया और मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।