रायगढ़

Road Accident: तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी ठोकर, 2 दोस्तों की मौके पर मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Road Accident: बताया जा रहा है कि दोनों युवक पेट्रोेल लेकर वापस जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है।

3 min read
Feb 19, 2025

Road Accident: मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों अपनी चपेट में ले लिया। इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर था जिसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर ही चक्काजाम कर दिया।

Road Accident: अस्पताल जाते वक्त हुई दो दोस्तों की मौत

मामले की सूचना मिलने पर मौके पहुंची जूटमिल पुलिस ने समझाईश देते हुए दो घंटा बाद चक्काजाम समाप्त कराया। इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर ब्लाक के ग्राम जकेला निवासी नितेश पाव (पोबिया) पिता हरिलाल पाव (15 वर्ष) और उसका साथी गोकुल किसान पिता पंचराम किसान (19 वर्ष) पेट्रोल लेने के लिए बाइक क्रमांक सीजी 13 ए एक्स 6784 में रायगढ़ आए थे। पेट्रोल लेने के बाद दोनों वापस लौट रहे थे।

वे कांशीराम चौक के पास पहुंचे ही थे कि ओड़िशा की ओर जा रही रेती लोड़ ट्रेलर क्रमांक सीजी-18 एम 5978 के चालक ने तेज एवं लपरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे नितेश पाव बाइक से गिरकर ट्रेलर के चक्के के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोकुल गंभीर रूप से घायल था, जिसे अस्पताल लाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि दोनों युवक पेट्रोेल लेकर वापस जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। इधर घटना की सूचना पर जूटमिल पुलिस ने दोनों मामले में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है।

दो घंटे चला चक्काजाम

Road Accident: मंगलवार की सुबह हुई हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल पर ही 10 बजे से चक्काजाम शुरू कर दिया। इससे रायगढ़-ओडिशा मार्ग में सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस मामले की जानकारी मिलते ही यातायात के अलावा जूटमिल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाई देने के प्रयास में जुटी रही। इस दौरान तनाव की स्थिति भी निर्मित हो चुकी थी, लेकिन काफी समझाईश के बाद प्रशासनिक टीम द्वारा तत्काल सहायता राशि मृतक के परिजनों को दिया गया, तब जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ।

18 दिनों में 9 हादसे

फरवरी में ही जिले में हुए हादसो पर गौर करें तो 18 दिनों में 9 हादसे हो चुके हैं। इससे 8 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं करीब दर्जनभर लोगों का उपचार चल रहा है।। इसमें एक फरवरी को धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के जमरगीडी मेन रोड में ट्रैक्टर चालक ने बाइक को ठोकर मार दी थी। इससे एक की मौत हो गई दूसरा घायल हो गया था।

वहीं सात फरवरी को उर्दना बेरियर के पास ट्रेलर चालक ने बाइक सवार पिता पुत्र को ठोकर मारा था। 9 फरवरी को बेलादुला निवासी तीन युवकों को उर्दना चौक के पास ट्रेलर चालक ने ठोकर मार दिया था। इससे एक युवक की मौत हो गई तो दो का उपचार जारी है। इसी तरह 12 फरवरी की रात में नेतनागर निवासी दो युवकों को एनएच-49 में भाटनपाली के पास भारी वाहन चालक ने ठोकर मार दिया।

इससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसी तरह 13 फरवरी को अंबेडकर चौक में पूर्व पार्षद के भाई को ट्रेलर चालक ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। साथ ही 18 फरवरी को कांशीराम चौक में ट्रेलर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हुई है।

Updated on:
19 Feb 2025 01:20 pm
Published on:
19 Feb 2025 01:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर