रायगढ़

पेपर दिखाओ एयरलाइंस में नौकरी पाओ… ऐसे फर्जी कॉल से हो जाएं सावधान, बिहार से पकड़ाया मास्टर माइंड

CG Crime news: इस मामले के आरोपी को छाल पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी से ठगी की नगद व मोबाइल जब्त की है।

2 min read
Apr 29, 2024

कनाडियन एयरलाइंस में फूड प्रोसेसिंग का जॉब दिलाने का झांसा देकर वीजा व अन्य कागजात बनाने के नाम पर 3 लाख 70 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई। इस मामले के आरोपी को छाल पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी से ठगी की नगद व मोबाइल जब्त की है।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 13 अप्रैल को छाल थाना में रिपोर्टकर्ता संदीप कुमार तिग्गा पिता लाल साय तिग्गा (36 साल) निवासी ग्राम पुरूंगा ने आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके दोस्त के जरिये कुन्दन कुमार नाम के व्यक्ति से बात हुई जिससे दिल्ली में मिला था। कुंदन कुमार ने विदेश में जाब दिलाने का आश्वासन देकर अपना आधार कार्ड, विजिटिंग कार्ड दिया और कनाडियन एयर लाइन में फूड पैकिंग कनाडा में जॉब देने की बात कहकर प्रोसेस के नाम पर पहले 25 हजार लिया।

थोडे़ दिन बाद टिकट बुकिंग के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए भेजने बोला और टिकट बुक कर भेज देगा बताया। इसके बाद 10-15 दिन बाद कुुंदन ने वीजा के नाम पर 1 लाख 95 रुपए लिए। दिसंबर 2023 से फरवरी 2024 तक संदीप से कुंदन ने कुल 3 लाख 70 हजार ऑनलाइन फोन पर और बैंक ट्रांसफर के माध्यम से प्राप्त किया। संदीप ने सबूत के नाम पर टिकट एवं वीजा भेजने के लिए कुंदन को बोला तो उसने मोबाईल चोरी हो जाने और उसी में सब टिकट होने की बात बोला।

CG Crime News: बिहार के समस्तीपुर से किया गिरफ्तार

ऐसे में संदीप को आभास हुआ कि साथ धोखाधड़ी कर रहा है। उसने साइबर क्राइम पोर्टल में आनलाइन शिकायत दर्ज कराया। इसमें कुंदन का बैंक अकाउट फ्रीज हो गया। कुंदन द्वारा संदीप पर दबाव बनाया गया कि शिकायत वापस ले ले। संदीप तिग्गा के लिखित आवेदन पर थाना छाल में आरोपी पर धारा 420 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। छाल पुलिस ने पीड़ित संदीप तिग्गा के बैंक डिटेल निकालकर आरोपी का लोकेशन लिया और शीघ्र बिहार में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

CG Crime news: जशपुर और ओडिशा में भी की ठगी

आरोपी ने बताया कि उसने रिपोर्टकर्ता संदीप तिग्गा से 3.70 लाख की ठगी के अलावा संजोग मिंज निवासी जशपुर से 3.50 लाख व संजीत कुमार कुजूर निवासी सुंदरगढ़ ओडिशा से 3.50 लाख जॉब दिलाने, कनाडियन वीजा लगाने के नाम पर प्राप्त किया और उन पैसों का पासपोर्ट बनाने में के काम में ना लगाकर व्यक्तिगत इस्तेमाल कर लिया। छाल पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पर शेष बचे 3 लाख 70 हजार और उसका एक मोबाइल जब्त कर लिया है।

Updated on:
30 Apr 2024 07:55 am
Published on:
29 Apr 2024 05:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर