Anvika Touched Everest Base Camp: छत्तीसगढ़ की सबसे कम उम्र की ट्रेकर बनने का गौरव हासिल किया है। एवरेस्ट बेस कैंप पहुंचने से पहले अन्विका को कड़ी तैयारी करनी पड़ी।
Anvika Touched Everest Base Camp: मैंने कभी नहीं सोचा था कि एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंच पाऊंगी… लेकिन ठान लिया था, तो कर दिखाया। ये कहना है अनुपम नगर की 10 वर्षीय अन्विका अग्रवाल का जिन्होंने हाल ही में एवरेस्ट बेस कैंप (17,600 फीट ऊंचाई) तक सफल ट्रेक कर छत्तीसगढ़ की सबसे कम उम्र की ट्रेकर बनने का गौरव हासिल किया है। एवरेस्ट बेस कैंप पहुंचने से पहले अन्विका को कड़ी तैयारी करनी पड़ी।
वे बताती हैं, मैंने एक घंटे में 10 किलोमीटर चलने का अभ्यास किया। 3 किलो का बैग लेकर रोज सीढ़ियों पर ऊपर-नीचे जाना, मेरी रूटीन का हिस्सा था। ट्रेकिंग के दौरान सबसे मुश्किल समय ले बाउचे में आया, जब उनका ऑक्सीजन स्तर गिर गया और उन्हें उल्टी होने लगी। उन्होंने बतायसा, मुझे लगा अब आगे नहीं जा पाऊंगी। लेकिन अगले दिन मैं फिर तैयार थी और एवरेस्ट बेस कैंप पहुंच गई। वे कहती हैं, यह बहुत मुश्किल था, लेकिन मैं फोकस्ड रही और मेरा परिवार हमेशा साथ था।
अन्विका ने कहा, एवरेस्ट बेस कैंप पहुंचने का अनुभव मेरे लिए सपने जैसा था। मैं टीम में सबसे छोटी थी, सभी मेंबर्स मुझे चीयर कर रहे थे। उस पल को मैं कभी नहीं भूलूंगी। अन्विका का मानना है कि कुछ भी असंभव नहीं है, बस फोकस मत खोइए और उम्मीद मत छोड़िए।