
Demo pic
CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शहर के नया बस स्टैंड स्थित हॉटल आशियाना में बिलासपुर जिले के एक युवक की फंदे पर लटकी लाश मिली है। युवक 1 अप्रैल से हॉटल में रूका था। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 7 अप्रैल को सुबह नया बस स्टैंड स्थित होटल आशियाना के कमरा नंबर 208 से अहसनीय बदबू आ रही थी। कमरे की खिड़की से झांककर देखा गया तो युवक की लाश फंदे पर लटक रहा था।
हॉटल संचालक ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि मृतक की पहचान किशोर कुमार वैष्णव बिलासपुर जिले का सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खैर-डंगनिया निवासी के रूप में हुई है।
वह 1 अप्रैल को हॉटल आया था। सोमवार को हॉटल संचालक ने बदबू उठने की सूचना दी। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आगे की जांच जारी है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
08 Apr 2025 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
