
अंबिकापुर/बिश्रामपुर. CG Breaking News: अचानक ढह गई घर की दीवार, खेल रहीं 2 मासूम पोती और दादी की दबकर मौतसूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में सोमवार की शाम बड़ा हादसा (CG breaking news) हो गया। घर की दीवार ढहने से दादी और उसकी 2 मासूम पोतियों की दबकर मौत हो गई। हादसे के दौरान घर में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं थे। पड़ोसियों ने देखा तो तीनों को मलबे से बाहर निकाला। तीनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, यहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत (3 died in house wall collapsed) घोषित कर दिया। हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करतमा के पखनाबहरा निवासी धनमतिया पति स्व. अकलु दास 55 वर्ष सोमवार की शाम करीब 5 बजे कच्चे घर की परछी में बैठी थी। उसके पास में उसकी 2 मासूम पोती 2 वर्षीय बिजली पिता कलम दास व डेढ़ वर्षीय सुहानी पिता सचिन दास खेल रही थीं।
इसी दौरान अचानक घर की करीब 10 फीट की दीवार गिर (CG breaking news) गई और तीनों उसके नीचे दब गए। घटना के दौरान घर के कोई भी पुरुष सदस्य नहीं थे। इस दौरान घर की अन्य महिलाओं ने शोर मचाया तो पड़ोसी दौडक़र वहां पहुंचे।
महिलाओं का शोर सुनकर पड़ोस के लोग वहां पहुंचे तो तीनों दीवार के मलबे के नीचे दबी हुई थीं। पड़ोसियों ने मलबा हटाकर तीनों को जैसे-तैसे बाहर निकाला।
इस दौरान तीनों की हालत बेहद नाजुक थी। फिर तीनों को परिजनों द्वारा तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
अचानक हुए हादसे में दादी व 2 मासूम पोतियों की मौत (CG breaking news) से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों मासूम बच्चियों के माता-पिता उनका शव गोद में उठाकर अस्पताल में बिलख-बिलख कर रोते रहे।
हादसे से करतमा के पखनापारा मोहल्ले में भी मातम पसरा हुआ है। मंगलवार को पीएम पश्चात तीनों का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Published on:
26 Aug 2024 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
