5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Latest road accident: युवा नेता की सडक़ दुर्घटना में मौत, बीच सडक़ औंधे मुंह पड़ी मिली लाश

Latest road accident: बाइक से घर लौटने के दौरान देर रात हुआ हादसा, एनएसयूआई का विधानसभा का रह चुका है महासचिव, युवा यादव समाज का था जिला पदाधिकारी

2 min read
Google source verification
Latest road accident

बिश्रामपुर. Latest road accident: एनएसयूआई भटगांव विधानसभा के पूर्व महासचिव व युवा यादव समाज के जिला पदाधिकारी अनुराग यादव की शनिवार की रात सडक़ दुर्घटना में मौत (Latest road accident) हो गई। वह देर रात अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान वह सडक़ दुर्घटना का शिकार हो गया। उसकी लाश सुबह गांव से पहले पंचायत भवन के पास सडक़ पर औंधे मुंह पड़ी मिली। युवक की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।

सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर निवासी 27 वर्षीय अनुराग यादव पिता राजेश यादव एनएसयूआई भटगांव विधानसभा के पूर्व महासचिव व युवा यादव समाज का जिला पदाधिकारी था। वह शनिवार की मध्य रात्रि करीब 1 बजे बिश्रामपुर से अपनी बाइक से अपने घर लौट रहा था।

गांव में ही घर से कुछ दूर पहले ही पंचायत भवन के पास सडक़ दुर्घटना (Latest road accident) में उसकी मौत हो गई। रविवार को तडक़े ग्रामीणों ने जब युवक के औंधे मुंह शव को सडक़ पर देखा तो मामले की सूचना परिजन व पुलिस को दी गई।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा पीएम उपरांत शव परिजन के सुपुर्द कर मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:Latest gamble news: जुआ खेलते ACB के प्रधान आरक्षक व जनपद सदस्य समेत 10 जुआरी गिरफ्तार, पुलिस ने मारा छापा

Latest road accident: घरवालों ने किया था फोन

बताया जा रहा है कि युवक जब देर रात तक वापस घर नहीं लौटा तो परिजन द्वारा उसके मोबाइल पर कॉल किया गया था। लेकिन युवक द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया था।

इसके पश्चात युवक द्वारा रात करीब 12 बजे अपने भाई को मोबाइल से कॉल बैक किया गया था, लेकिन भाई द्वारा किसी कारणवश कॉल रिसीव नहीं किया जा सका।

यह भी पढ़ें:CG crime news: ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या, नाबालिग समेत 2 आरोपी बिहार से गिरफ्तार

अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़

युवा नेता के सडक़ दुर्घटना (Latest road accident) में मौत होने की सूचना पर उसके घर पर शुभचिंतकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। गमगीन माहौल में युवा नेता का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया गया। बताया जा रहा है कि युवक का मोबाइल भी घटना स्थल से कुछ दूरी पड़ा हुआ था।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग