
बिश्रामपुर. Latest road accident: एनएसयूआई भटगांव विधानसभा के पूर्व महासचिव व युवा यादव समाज के जिला पदाधिकारी अनुराग यादव की शनिवार की रात सडक़ दुर्घटना में मौत (Latest road accident) हो गई। वह देर रात अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान वह सडक़ दुर्घटना का शिकार हो गया। उसकी लाश सुबह गांव से पहले पंचायत भवन के पास सडक़ पर औंधे मुंह पड़ी मिली। युवक की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर निवासी 27 वर्षीय अनुराग यादव पिता राजेश यादव एनएसयूआई भटगांव विधानसभा के पूर्व महासचिव व युवा यादव समाज का जिला पदाधिकारी था। वह शनिवार की मध्य रात्रि करीब 1 बजे बिश्रामपुर से अपनी बाइक से अपने घर लौट रहा था।
गांव में ही घर से कुछ दूर पहले ही पंचायत भवन के पास सडक़ दुर्घटना (Latest road accident) में उसकी मौत हो गई। रविवार को तडक़े ग्रामीणों ने जब युवक के औंधे मुंह शव को सडक़ पर देखा तो मामले की सूचना परिजन व पुलिस को दी गई।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा पीएम उपरांत शव परिजन के सुपुर्द कर मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि युवक जब देर रात तक वापस घर नहीं लौटा तो परिजन द्वारा उसके मोबाइल पर कॉल किया गया था। लेकिन युवक द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया था।
इसके पश्चात युवक द्वारा रात करीब 12 बजे अपने भाई को मोबाइल से कॉल बैक किया गया था, लेकिन भाई द्वारा किसी कारणवश कॉल रिसीव नहीं किया जा सका।
युवा नेता के सडक़ दुर्घटना (Latest road accident) में मौत होने की सूचना पर उसके घर पर शुभचिंतकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। गमगीन माहौल में युवा नेता का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया गया। बताया जा रहा है कि युवक का मोबाइल भी घटना स्थल से कुछ दूरी पड़ा हुआ था।
Updated on:
25 Aug 2024 09:36 pm
Published on:
25 Aug 2024 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
