CG News: रायपुर में रेलवे स्टेशन रायपुर में वाहन खड़े करने के बाद टाइमिंग को लेकर हो रहे विवाद की समस्या हल करने के लिए रेलवे ने दो दिन पहले ऑनलाइन सिस्टम का ट्रॉयल शुरू किया है।
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में रेलवे स्टेशन रायपुर में वाहन खड़े करने के बाद टाइमिंग को लेकर हो रहे विवाद की समस्या हल करने के लिए रेलवे ने दो दिन पहले ऑनलाइन सिस्टम का ट्रॉयल शुरू किया है। ऑनलाइन सिस्टम के ट्रॉयल में पार्किंग स्टैंड पर तैनात कर्मचारियों और वाहन खड़े करने वालों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन सिस्टम में एक चार पहिया वाहन को पार्किंग स्टैंड पर खड़ा करने में तीन से पांच मिनट का समय लग रहा है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने दो दिन पहले ही पार्किंग स्टैंड पर चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए ऑनलाइन सिस्टम एक माह के ट्रॉयल पर शुरू किया है। इसका उदेश्य पार्किंग में खड़े वाहनों की टाइमिंग को लेकर मॉनीटरिंग करना और विवाद की समस्या को दूर करना है। ट्रॉयल के दूसरे दिन पत्रिका ने यहां ऑनलाइन सिस्टम की पड़ताल की। पड़ताल में सामने आया कि वाहन चालकों को मैन्युअल तरीके से पर्ची कटाने से ज्यादा समय ऑनलाइन सिस्टम में लग रहा है।
यहां चार पहिया वाहन खड़ा करने आने वाले लोगों को पहले अपने मोबाइल में एक एप डाउनलोड कराया जा रहा है। इसके बाद वाहन की फोटो खींचकर अपलोड की जाती है। तभी ओटीपी वाहन खड़े करने के पास पहुंचता है। इसे अपलोड करने के बाद ही वाहन को अंदर जाने की अनुमति दी जाती है। इस प्रक्रिया में तीन से पांच मिनट का समय लग जाता है। वापसी में भी ओटीपी पार्किंग स्टैंड कर्मचारी को बताना पड़ता है। इसके बाद पैमेंट कन्फर्म होने के बाद वाहन को बाहर निकाला जाता है।