रायपुर

3rd Phase Voting 2024: छत्तीसगढ़ में 3 पोलिंग बूथों पर EVM खराब, मंत्री, विधायक और प्रत्याशी ने किया मतदान

मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, सरगुजा लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी शशि सिंह और लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रबोध मिंज ने अपने-अपने मतदान का प्रयोग करत हुए वोट दाल दिया है।

2 min read
May 07, 2024

CG Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में आज तीसरे चरण में सात सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। वोट डालने लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 5 बजे से मतदान केंद्र के सामने वोटर्स कतार में लगे हुए थे। सुबह 7 बजे मतदान केंद्र खुलते ही वोटरों ने मतदान करने शुरू कर दिया। वहीं मतदान शुरू होते ही रायपुर में जोरदार बारिश होने लगी। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कुछ जिलोने में वज्रपात, अंधड़ और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। बारिश में भी मतदातों में वोट डालने के लिए भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

मंत्री, विधायक और प्रत्याशी ने किया मतदान

सुबह-सुबह से ही दिग्गजों ने मतदान करना शुरू कर दिया है। मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, सरगुजा लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी शशि सिंह और लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रबोध मिंज ने अपने-अपने मतदान का प्रयोग करत हुए वोट दाल दिया है। वहीं कोरबा के कलेक्टर और एसपी ने भी वोट डाल दिया है। वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर मतदातों की लंबी कतार लगी हुई है।

3 पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब (CG Lok Sabha Polls 2024)

छत्तीसगढ़ में आज 7 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। तीसरे चरण में भाजपा-कांग्रेस समेत 168 प्रत्याशी मैदान में है। इन उम्मीदवारों का भाग्य आज 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 मतदाता वोट डालकर तय करेंगे। वोट डालने के लिए सुबह 5 बजे से लोग लंबी कतार में लगकर वोट का इंतजार कर रहे है। वहीं तीन पोलिंग बूथ में ईवीएम मशीन खराब है। वहीं कई मतदान केंद्रों में सुबह से अंधेरा होने से परेशानी हो रही है।

Also Read
View All

अगली खबर