रायपुर

आबकारी आरक्षक के लिए 70 छात्र ले रहे निशुल्क कोचिंग, अगस्त से PSC, NET की कक्षाएं शुरू…

CG Free Coaching: रायपुर में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के यूजीसी कोचिंग सेंटर में छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग कराई जा रही है।

less than 1 minute read
Jul 19, 2025
आबकारी आरक्षक के लिए 70 छात्र ले रहे निशुल्क कोचिंग(photo-unsplash)

CG Free Coaching: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के यूजीसी कोचिंग सेंटर में छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग कराई जा रही है। अभी व्यापम से निकाले गए आबकारी विभाग के रिक्त आबकारी आरक्षकों की कक्षाएं भी चल रही हैं। इसमें अभी 70 से ज्यादा छात्र-छात्राएं कोचिंग ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें

NMC का बड़ा फैसला! अब सरकारी अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टर बिना पीएससी बने सकेंगे मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी

CG Free Coaching: छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग

वहीं सेंटर में अगले माह से छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा के साथ नेट और सेट परीक्षा की तैयारी के लिए भी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। सीजीपीएससी की कक्षाएं 1 अगस्त से और नेट-सेट की कक्षाएं 3 अगस्त से शुरू हो जाएंगी। ऐसे स्टूडेंट्स जो इन कक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं वे 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। छात्र-छात्राएं कला भवन के यूजीसी कोचिंग सेंटर से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की कोचिंग योजना के अंतर्गत कोचिंग की व्यवस्था विशेषकर अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंयक, गरीब छात्रों और समस्त छात्राओं के लिए हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट विजिट करें।

Published on:
19 Jul 2025 02:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर