CG Free Coaching: रायपुर में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के यूजीसी कोचिंग सेंटर में छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग कराई जा रही है।
CG Free Coaching: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के यूजीसी कोचिंग सेंटर में छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग कराई जा रही है। अभी व्यापम से निकाले गए आबकारी विभाग के रिक्त आबकारी आरक्षकों की कक्षाएं भी चल रही हैं। इसमें अभी 70 से ज्यादा छात्र-छात्राएं कोचिंग ले रहे हैं।
वहीं सेंटर में अगले माह से छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा के साथ नेट और सेट परीक्षा की तैयारी के लिए भी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। सीजीपीएससी की कक्षाएं 1 अगस्त से और नेट-सेट की कक्षाएं 3 अगस्त से शुरू हो जाएंगी। ऐसे स्टूडेंट्स जो इन कक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं वे 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। छात्र-छात्राएं कला भवन के यूजीसी कोचिंग सेंटर से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की कोचिंग योजना के अंतर्गत कोचिंग की व्यवस्था विशेषकर अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंयक, गरीब छात्रों और समस्त छात्राओं के लिए हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट विजिट करें।