रायपुर

Mule account gang arrested: म्यूल बैंक खाता गिरोह का पर्दाफाश! धमतरी और ओडिशा से 8 संचालक पकड़ाए… ठगी की रकम को करते थे इधर-उधर

Mule account gang arrested: ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत 8 आरोपियों को म्यूल बैंक खाता चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

less than 1 minute read
Jun 04, 2025
8 म्यूल बैंक खाता संचालक पकड़ाए (फोटो सोर्स- AI)

Mule account gang arrested: ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत 8 आरोपियों को म्यूल बैंक खाता चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, सिविल लाइन थाने में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा सिविल लाइन में खोले गए 104 म्यूल अकाउंट के विरुद्ध 36 लाख रुपए की साइबर क्राइम रिपोर्ट होने पर और आजाद चौक थाने में इंडियन ओवरसीज बैंक के 22 म्यूल अकाउंट के विरुद्ध अपराध दर्ज कर साइबर थाने में विवेचना जारी है।

प्रकरण में म्यूल बैंक खाता से संबंधित खाताधारक, संवर्धक, संचालक, सिम विक्रय केंद्र के प्रतिनिधि और बैंक अधिकारी को गिरतार किया गया है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं तकनीकी विश्लेषण से म्यूल बैंक खाता को किराया में लेकर साइबर ठगी की रकम प्राप्त करने, रकम को इधर-उधर करने में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

ये आरोपी गिरफ्तार

साइबर अपराध के इस मामले में प्रदुम महानंद (23) जमुना वाहल काटा भांजी ओडिसा निवासी, मोहित साहू (20) वार्ड-8 बिरेझर धमतरी निवासी, अमित जगत (30) संतोषी नगर टिकरापारा, धर्मेन्द्र सोनी उर्फ विक्की (31) पटेलपारा कुशालपुर, पुरानी बस्ती निवासी, रविराज पाण्डेय (28) गौरा चौरा, कैलाशपुरी निवासी, साईमन पैट्रिक रॉक (20) सूर्य नगर वार्ड-3 गोगांव निवासी, भगवत प्रसाद शुक्ला (28) ग्राम तूता अभनपुर निवासी और गौरव मच्खंड (24) जल गृह मार्ग थ्री टेपल निवासी गिरफ्तार हुए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों ने जगह बदल-बदलकर म्यूल बैंक खातों को खुद ऑपरेट किया तथा ठगी की रकम इधर-उधर की। गिरफ्तार आरोपी रवि राज पाण्डेय के विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट, आर्स एक्ट का प्रकरण दर्ज है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

Published on:
04 Jun 2025 10:18 am
Also Read
View All

अगली खबर