
Accused arrested
अंबिकापुर. म्यूल एकाउंट खुलवाकर (Mule account fraud) एवं फर्जी सिम कार्ड जारी करवाकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में शामिल 3 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि 1000 रुपए का लालच देकर लोगों से उनका परिचय पत्र लेकर बैंक में म्यूल खाता खुलवाया गया था। इसका उपयोग साइबर ठगी में किया जा रहा था।
कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिवाहर ने बताया कि भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल (आई 4 सी) से प्राप्त सूची अनुसार फर्जी (Mule account fraud) मोबाइल नम्बरों को जारी करने वाले पॉइंट आफ सेल्स (पीओएस) एवं म्यूल एकाउंट से सम्बंधित आरोपियों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करने के सबंध में पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा दिशा निर्देश दिए गए थे।
मामले में एसपी सरगुजा ने कोतवाली पुलिस को मामले (Mule account fraud) की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए थे। कोतवाली पुलिस द्वारा पीडि़तों के लिए गए बयान में बताया कि वर्ष 2024 में आरोपियों ने खाता खुलवाकर देने व उसके बदले में 1000 रुपए देने का झांसा दिया था। इसके लिए पीडि़तों ने आरोपियों को अपना परिचय पत्र दिया था।
इसके आधार पर आरोपियों ने पीडि़तों के नाम पर विभिन्न बैंकों में ले जाकर खाता खुलवाया था और एटीएम कार्ड, पासबुक व चेक बुक अपने पास रख लिया था। इसके अलावा अलग-अलग जगहों से पीडि़तों के नाम पर अलग-अलग कम्पनी का सिम लेकर स्वयं रख लिया था।
आरोपियों ने पीडि़तों के साथ धोखाधडी कर उनके खाता से धोखाधडी से अर्जित रकम का लेन देन कर रहे थे। पीडि़तों के कथन अनुसार पुलिस ने आरोपी रवि कश्यप, अमलेश्वर कुमार वैष्णव एवं गौतम सिंह के खिलाफ धारा 318 (4), 3(5) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी।
विवेचना के दौरान (Mule account fraud) पुलिस ने आरोपी रवि कश्यप पिता शिव कश्यप उम्र 30 वर्ष निवासी सपना पोस्ट सुखरी थाना गांधीनगर, अमलेश्वर कुमार वैष्णव पिता राजकुमार वैष्णव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पलगड़ी महादेवपारा थाना दरिमा व गौतम सिंह पिता बाबूलाल सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी देवीपुर माझापारा थाना सूरजपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई (Mule account fraud) कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में अन्य आरोपियों का पता तलाश की जा रही है।
सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से अपील की है कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी, परिचय पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, किसी अन्य व्यक्ति को ना दें। लालच में आकर अपराध (Mule account fraud) में शामिल ना हों, सरगुजा पुलिस द्वारा ऐसे मामलों में आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
30 May 2025 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
