
Girl child dead body
सीतापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रजपुरी में 2 भाइयों के साथ बांध में नहाने गई 5 वर्षीय मासूम की डूबने से मौत (Girl child drowned) हो गई। बहन को डूबते देख दोनों भाई वहां से भाग निकले और डर से घरवालों को इस बारे में नहीं बताया। शाम 4 बजे जब शव पानी से बाहर आया तब घरवालों को इस घटना की जानकारी हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम करते शव हॉस्पिटल भिजवा दिया है। वहीं मासूम बच्ची की मौत के बाद घर में मातम पसर गया है।
गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे 5 वर्षीय गुड्डी अपने 2 भाई 8 वर्षीय अनुराग एवं 6 वर्षीय रामसिंह के साथ बांध में नहाने गई थी। नहाने के दौरान गुड्डी गहरे पानी में चली गई और डूबने (Girl child drowned) लगी। बहन को डूबता देख बचाने में असमर्थ दोनों भाई वहां से भाग गए। उन्होंने डर के मारे इस घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया।
शाम 4 बजे जब मासूम की लाश बाहर आई, तब लोगों की नजर उस पर पड़ी। इसके बाद इस घटना की जानकारी मासूम के परिजन समेत पूरे गांव वालों को हो गई। काफी देर से लापता मासूम (Girl child drowned) के घरवाले भी किसी अनहोनी की आशंका से भागे-भागे बांध के पास पहुंचे।परिजन ने शव को बाहर निकाला तब पता चला कि वो शव घंटों से गायब मासूम गुड्डी का है।
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव पीएम के लिए हॉस्पिटल भिजवा दिया।शाम ढलने की वजह से घटना के दिन मासूम के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। शुक्रवार को बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इस घटना के बाद पीडि़त परिवार के घर में मातम (Girl child drowned) छा गया है।
कमाने-खाने के चक्कर में तमिलनाडु गया पिता पिछले 5 महीने से लापता है। तमिलनाडु जाने के दौरान वह अपने साथियों से बिछड़ गया। इसके बाद उसका आज तक कुछ पता नहीं चल सका है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कमाने खाने गए युवक को बंधुवा मजदूर बना लिया गया होगा।
इसकी वजह (Girl child drowned) से उस युवक का लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा होगा। युवक के बारे में परिजन ने जानकारी जुटाने की काफी कोशिश की पर सफल नहीं हुए। इसकी वजह से परिजन काफी चिंतित हंै। परिजन ने इस मामले में प्रशासन एवं पुलिस से सहयोग मांगा है।
Published on:
30 May 2025 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
